रिपोर्ट के अनुसार कांगो(किंशासा) के पूर्वी भाग के विपक्षी नेता ने हाल में सरकार से चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक तथा पूंजी निवेश अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने पर एक बार फिर सोच-विचार करने का अनुरोध किया ।
पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री छिनकांग ने संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन और कांगो के बीच आर्थिक व व्यापारिक अनुबंध व पूंजी सहयोग दोनों क्षेत्रों में कारोबार समानता व आपसी लाभ, समान जीत और समान विकास के सिद्धांत पर किया जा रहा है । आर्थिक व व्यापारिक तथा पूंजी निवेश के क्षेत्रों में दोनों देशों की सरकारों का सहयोग कांगो के स्थानीय सामाजिक कार्य और आर्थिक विकास के हित में ही नही, स्थानीय जनता के लिए लाभकारी भी है ।
श्री छिनकांग ने कहा कि चीन हाल में कांगो(किंशासा) के पूर्वी भाग की तनावपूर्ण स्थिति पर ध्यान दे रहा है और आशा करता है कि संबंधित पक्ष वार्तालाप के जरिए राजनीतिक तरीके से मतभेद को दूर करेंगे और शीघ्र ही इस क्षेत्र में शांति व स्थिरता को मूर्त रूप देंगे ।(श्याओ थांग)