2008-11-18 19:46:05

चीन की आशा है कि चीन और अमरीका रणनीतिक आर्थिक वार्ता व्यवस्था पर कायम रह सकेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 18 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि चीन और अमरीका रणनीतिक आर्थिक वार्ता व्यवस्था पर कायम रह सकेंगे और इस व्यवस्था के जरिये दोनों के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में मौजूद स्थायी व रणनीतिक सवालों पर वार्ता की जा सकेगी।

छिंग कांग ने कहा कि चीन को विश्वास है कि चाहे अमरीका में कोई भी पार्टी सत्ता में क्यों न आए हो, वर्तमान स्थिति में चीन व अमरीका के बीच रचनात्मक सहयोग व संबंध का विकास करना निहायत जरूरी है। चीन-अमरीका रणनीतिक आर्थिक वार्ता इधर के वर्षों में चीन-अमरीका रचनात्मक सहयोगी संबंधों के विकास में हुई अहम उपलब्धि है। ऐसी रणनीतिक आर्थिक वार्ता के जरिये चीन व अमरीका के बीच आपसी समझ व विश्वास बढ़ा है और सिलसिलेवार अहम मतैक्य व सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त की गयी हैं। चीन की आशा है कि दोनों पक्ष इस व्यवस्था पर कायम रह सकेंगे।(रूपा)