संवाददाता ने 17 तारीख को चीनी राष्ट्रीय प्रसारण, फ़िल्म व टी.वी. महा ब्यूरो से यह जानकारी प्राप्त की कि सुधार व खुलेपन के तीस वर्षों के विकास के बाद चीन टी.वी.नाटकों का वास्तविक बड़ा उत्पादक देश बन गया है। सारे देश में औसतन प्रति दिन धारावाहिक टी.वी. नाटकों की चालीस कड़ियां बनायी जाती हैं , जो विश्व में पहले स्थान पर है।
परिचय के अनुसार वर्ष 2008 में चीन में टी.वी. नाटकों के जन्म की 50वीं वर्षगांठ है। वर्ष 1958 से 1976 तक 18 वर्षों के दौरान सारे चीन में केवल 180 से ज्यादा टी.वी.नाटक प्रसारित किये गये । वर्ष 1978 से वर्ष 1987 के बीच दस वर्षों में टी.वी. नाटकों का उत्पादन 20 वर्ष के पहले से तीस गुना बढ़ गया। वर्ष 2007 में टी.वी.नाटकों का उत्पादन 529 तक पहुंच गया, जो विश्व में पहले स्थान पर रहा।(चंद्रिमा)