तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा की भरमार होती है , वैज्ञानिक व तकनीशियन सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से बिजली घर स्थापित करने का अध्ययन कर रहे हैं।
छिंग हाई-तिब्बत रेल लाईन के नाग छू लोजिस्टिकस केंद्र में कार्यरत वैज्ञानिक व तकनीशियन इस समस्या का अध्ययन कर रहे हैं जिस से पवन व सौर ऊर्जाओं को बिजली ऊर्जा में बदला जा सकेगा।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में औसत साल में 3000 घंटे सौर ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। इस क्षेत्र में 9 अरब 30 करोड़ किलोवाट पवन ऊर्जा भी है। (पवन)