2008-11-18 19:35:20

तिब्बत में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से बिजली घर स्थापित करने का अध्ययन किया जा रहा है

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा की भरमार होती है , वैज्ञानिक व तकनीशियन सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से बिजली घर स्थापित करने का अध्ययन कर रहे हैं।

छिंग हाई-तिब्बत रेल लाईन के नाग छू लोजिस्टिकस केंद्र में कार्यरत वैज्ञानिक व तकनीशियन इस समस्या का अध्ययन कर रहे हैं जिस से पवन व सौर ऊर्जाओं को बिजली ऊर्जा में बदला जा सकेगा।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में औसत साल में 3000 घंटे सौर ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। इस क्षेत्र में 9 अरब 30 करोड़ किलोवाट पवन ऊर्जा भी है। (पवन)