2008-11-17 20:00:04

चीनी संस्कृति मंत्री की आशा है कि चीन व अमरीका के बीच सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ायी जा सकेगी

चीनी संस्कृति मंत्री छाइ वू ने 16 नवम्बर को अमरीकी संसद के पुस्कालय में भाषण देते हुए आशा जतायी कि चीन-अमरीका राजनीतिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दोनों देश सांस्कृतिक आवाजाही व सहयोग मजबूत कर सकेंगे ताकि दोनों के सांस्कृतिक संबंध आगे बढ़ें।

छाइ वू ने भाषण में कहा कि संस्कृति एक देश की समग्र शक्ति का अहम प्रतीक व महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, जब कि संस्कृति को प्राथमिकता देना चीन की परंपराओं में से एक है।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन विश्व संस्कृतियों की विविधता की रक्षा करने और एक स्थायी शांति व समान समृद्धिशाली सामंज्यपूर्ण विश्व का निर्माण करने का पक्ष लेता है। चीन व अमरीका विश्व शांति व विकास को अहम महत्व देते हैं और चीन सरकार चीन-अमरीका सांस्कृतिक संबंधों को महत्व देती है तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना चाहती है।(रूपा)