2008-11-17 19:59:01

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने चीन के अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय शांति सेना में सैनिक भेजने की समस्या पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 17 तारीख को चीन के अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय शांति सेना में सैनिक भेजने की समस्या पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।

संवाददाता ने पूछा कि हाल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ब्राऊन ने चीन को अफगानिस्तान में तैनात अंतर्राष्ट्रीय शांति सेना में सैनिक भेजने की सलाह दी है। इस पर चीन ने क्या प्रतिक्रिया की है।

श्री छिन कांग ने कहा कि चीन सरकार अफगानिस्तान सरकार और जनता की स्थिर रक्षा करने, अर्थ का विकास करने और पुनःनिर्माण करने की कोशिश का समर्थन करती है। इस समस्या पर चीन का रूख नहीं बदलेगा। संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद द्वारा पारित संयुक्त राष्ट्र की शांति कार्यवाही के अलावा चीन विश्व की किसी भी जगह पर एक भी सैनिक नहीं भेजेगा। (पवन)