2008-11-17 19:53:31

संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुधार व खुलेपन से चीन का मानव विकास सूचकांक इतिहास में सब से ऊंचे स्तर पर पहुंच गया

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुधार व खुलेपन से चीन का मानव विकास सूचकांक इतिहास में सब से ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है, और उच्च मानव विकास देश के मापदंड से दूर नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने 16 तारीख को पेइचिंग में वर्ष 2007/08 चीनी मानव विकास रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का मानव विकास सूचकांक सुधार व खुलेपन के पहले यानि वर्ष 1975 के 0.53, जो केवल नीचे मानव विकास के मापदंड से ज्यादा ऊंचा ही है, से बढ़कर वर्ष 2006 के 0.781, जो उच्च मानव विकास देश के मापदंड से दूर नहीं है, तक पहुंच गया है। अंतर्राष्ट्रीय तालिका में चीन वर्ष 1991 के 101 वें स्थान से बढ़कर वर्ष 2007 के 81वें स्थान पर पहुंच गया है। वर्तमान में चीन के मानव विकास के कुछ महत्वपूर्ण मापदंड कुछ विकसित देशों के बराबर हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन के मानव विकास में चुनौती फिर भी मौजूद है। शहर व देहात, समुद्रतटीय क्षेत्र व भीतरी क्षेत्र, और भिन्न लिंगों के बीच मानव विकास का अंतर फिर भी विस्तृत हो रहा है।

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक मुख्य तौर पर अनुमानित उम्र, शिक्षा स्तर व आर्थिक विकास इन तीन क्षेत्रों में मानव के विकास का मूल्यांकन करता है।(चंद्रिमा)