2008-11-17 19:50:58

श्री हू चिन थाओ ने कोस्टारिका की यात्रा शुरू की

कोस्टारिका के राष्ट्रपति श्री ओस्कार आरियास सेंचेज़ के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने स्थानीय समयानुसार 16 तारीख के दोपहर बाद कोस्टारिका की राजधानी सेन जोसे पहुंचकर कोस्टारिका की पहली राजकीय यात्रा शुरू की। यह किसी चीनी नेता की मध्य अमरीकी देश की पहली यात्रा ही है।

श्री हू चिन थाओ ने हवाई अड्डे पर एक लिखित भाषण में कहा कि कोस्टारिका मध्य अमरीकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण देश है, और वह मध्य अमरीका में चीन का एक महत्वपूर्ण सहयोग साझेदार भी है। चीन व कोस्टारिका के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले एक वर्ष में दोनों देशों के संबंध तेज़ी से विकसित हो रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग में प्रगति हुई है। उन्हें विश्वास है कि इस यात्रा से मित्रता को गहराने, आपसी विश्वास को बढ़ाने, सहयोग को विस्तृत करने और एक साथ विकास करने का लक्ष्य ज़रूर पूरा होगा।

श्री हू चिन थाओ ने स्थानीय समयानुसार 16 तारीख के दोपहर को अमरीका की राजधानी वाशिंग्टन से रवाना होकर कोस्टरिका पहुंचकर वहां की यात्रा शुरू की।

वाशिंग्टन की यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने जी 20 के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन में उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था का सुधार करने आदि मामलों पर चीन के रुखों पर प्रकाश डाला। शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने क्रमशः ब्राजिल के राष्ट्रपति श्री लूला, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री श्री ब्राउन, रूस के राष्ट्रपति श्री मेदवेचेव, व ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री श्री केविन रुद्द से भेंट की। और उन के साथ समान रूचि वाले क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया।(चंद्रिमा)