
हमारे विचार में मौजूदा शिखर सम्मेलन में पारित घोषणा-पत्र सकारात्मक व संतुलित है। हू चिन थाओ ने सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के नेताओं के साथ वित्तीय संकट पैदा होने के कारणों व विश्व आर्थिक विकास बढ़ाने तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय क्षेत्र में निगरानी व सुधार बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने व वित्तीय बाजार की स्थिरता बहाल करने के बारे में चीन सरकार के रूखों पर प्रकाश डाला । विभिन्न देशों के नेताओं व अंतर्राष्ट्रीय लोकमत ने शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये चीन की रचनात्मक भूमिका का सकारात्मक मूल्याकंन किया।
यांग जेइ छी ने कहा कि हू चिन थाओ ने अपने भाषण में वित्तीय स्थिरता व आर्थिक वृद्धि बनाए रखकर अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठनों में विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व व भाषण अधिकार बढ़ाने को कहा , इस रुख ने व्यापक विकासशील देशों के हितों की रक्षा की है ।(रूपा)
