2008-11-17 19:44:54

तिब्बती बच्चों की वेलफेयर संस्था स्थापित करने के लिए 3 करोड़ य्वान की पूंजी लगाई जाएगी

संवाददाता ने 17 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक मामला ब्यूरो से यह जानकारी प्राप्त की कि तिब्बती बच्चों की वेलफेयर संस्थाएँ स्थापित करने के लिए 3 करोड़ य्वान की पूंजी लगाई जाएगी।

समाचार के अनुसार बच्चों की ये वेलफेयर संस्थाएं 2010 में उद्घाटित होंगी । अनाथ व विकलांग बच्चे इन वेलफेयर संस्थाओं में पढ़ेंगे और जीवन बिता सकेंगे।

आंकड़ों के अनुसार सन् 2007 के अंत तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में अनाथ व विकलांग बच्चों की संख्या 5000 से ज्यादा हो गई है। अब वे तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों में बसे हुए हैं। (पवन)