
15 तारीख को चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने वाशिंगटन में रूस के राष्ट्रपति श्री मेडवेजेव से भेंट की।
श्री हू चिन थाओ ने चीन और रूस के रणनीतिक साझेदार संबंध का सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि चीन रूस संबंध की विकास प्रवृति बनी रही है । दोनों देशों का राजनीतिक आपसी विश्वास मजबूत होता जा रहा है। दोनों पक्ष कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं पर एक दूसरे का समर्थन करते हैं और रणनीतिक वार्ता, सहयोग मजबूत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगले साल चीन रूस के कुटनीतिक संबंध स्थापित करने की 60वीं वर्षगांठ होगी । चीन में रूसी भाषा वर्ष की कार्यवाही आयोजित की जाएगी। चीन व रूस को इस मौके का फायदा उठाकर विभिन्न समझौतों व सहमतियों को मूर्त रूप देना और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में समन्वय और तालमेल बढ़ाना चाहिए।
श्री मेडवेजेव ने इस वर्ष में रूस और चीन के विकास का सकारात्मक मूल्यांकन भी किया। वे नये साल में दोनों देशों के संबंध और आगे बढ़ने पर आशाप्रद हैं । (पवन)
