2008-11-16 18:45:47

श्री हू चिन थाओ ने श्री ब्रोउन से भेंट की

15 तारीख को चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने वाशिंगटन में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री श्री ब्रोउन से भेंट की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विश्वास मजबूत करना और घनिष्ठ सहयोग करना चाहिए। इसी संदर्भ में निम्न तीन समस्याओं का समाधान करना जरूरी है । पहला बाजार के विश्वास को मजबूत करने के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाये । दूसरा वित्तीय संकट द्वारा अर्थ के विकास पर पड़े कुप्रभाव कम करने की कोशिश की जाये । तीसरा विश्व वित्तीय व्यवस्था सुधार किया जाये । उन्हें आशा है कि विभिन्न देश इस सम्मेलन में निश्चित निशाना को मूर्त रूप देने के लिए एक साथ कोशिश कर सकेंगे।

श्री ब्रोउन ने कहा कि इस सम्मेलन ने विश्व को साबित कर दिखाया है कि विश्व के विभिन्न देश विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए ताल मेल बिठाकर सहयोग कर रहे हैं। ब्रिटेन ने चीन के घरेलू मांग को बढ़ाने के सकारात्मक कदमों की प्रशंसा की। उन्हें आशा है कि ब्रिटेन और चीन विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए सहयोग मजबूत कर सकेंगे।

दोनों नेताओं ने चीन और ब्रिटेन के संबंध के विकास का सकारात्मक मुल्यांकन भी किया। (पवन)