2008-11-16 18:44:45

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जी 20 का शिखर सम्मेलन विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 16 तारीख को पेइचिंग में कहा कि जी 20 का वित्तीय बाजार व विश्व अर्थ शिखर सम्मेलन विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने, विश्व अर्थ के विकास को आगे बढ़ाने और विश्व वित्तीय व्यवस्था को सुधार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

संवाददाता ने यह पूछा है कि जी 20 का वित्तीय बाजार व विश्व अर्थ शिखर सम्मेलन समाप्त हुआ है और घोषणा पत्र भी जारी किया गया है। इस पर चीन ने क्या टिप्पणी की है ।

श्री छिन कांग ने कहा कि इस सम्मेलन में जारी घोषणा पत्र संपूर्ण और सकारात्मक है। जिस से विश्व में वित्तीय संकट का मुकाबला करने का विश्वास आगे बढ़ाया जाएगा। चीन को आशा है कि विश्व के विभिन्न देश वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए सहयोग मजबूत कर सकेंगे और ज्यादा सकारात्मक कदम उठा सकेंगे। (पवन)