श्री सिंह ने कहा कि अमरीका से हुए विश्व वित्तीय संकट ने विश्व वित्तीय बाजार और विश्व अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। विकसित देशों की आर्थिक मंदी से विकासशील देशों के निर्यात को प्रभावित होगा जिस से विकासशील देशों में गरीबी की समस्या और गंभीर होगी और लोगों के शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर भी गिर जायेगा ।
उन के विचार में अब विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए सक्रिय कदम उठाना चाहिए। विश्व वित्त व्यवस्था का सुधार भी एक मध्यकालीन निशाना बनाया जा सकता है । (पवन)