2008-11-16 18:42:09

श्री मनमोहन सिंह ने विकसित देशों से वित्तीय संकट से विकासशील देशों पर पड़ने वाले कुप्रभाव पर ध्यान देने की अपील की

भारत के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 15 तारीख को जी 20 के वित्तीय बाजार व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाषण देकर विकसित देशों से वित्तीय संकट से विकासशील देशों पर पड़ने वाले कुप्रभाव पर ध्यान देने की अपील की।

श्री सिंह ने कहा कि अमरीका से हुए विश्व वित्तीय संकट ने विश्व वित्तीय बाजार और विश्व अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। विकसित देशों की आर्थिक मंदी से विकासशील देशों के निर्यात को प्रभावित होगा जिस से विकासशील देशों में गरीबी की समस्या और गंभीर होगी और लोगों के शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर भी गिर जायेगा ।

उन के विचार में अब विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए सक्रिय कदम उठाना चाहिए। विश्व वित्त व्यवस्था का सुधार भी एक मध्यकालीन निशाना बनाया जा सकता है । (पवन)