2008-11-15 17:45:07

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बड़ा भंडार अड्डा न होने का इतिहास समाप्त होगा

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सबसे बड़े लोजिस्टिक्स केन्द्र यानी छिंगहाई तिब्बत रेलवे के नाग्छू लोजिस्टिक्स केन्द्र का निर्माण एक साल से अधिक समय के बाद अगले साल के जून में औपचारिक रूप से पूरा होगा और इस का प्रयोग किया जाएगा। इस तरह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बड़े आकार वाला भंडार अड्डा न होने का इतिहास समाप्त हो जाएगा।हजार वर्गमीटर से ज्यादा मेला केन्द्र का इस्पाती ढांचागत निर्माण भी हो रहा है। इस के अलावा, संबंधित व्यवस्थाओं का निर्माण सुचारु रूप से चल रहा है।

1 अरब 50 करोड़ य्वान की पूंजी में निर्मित नाग्छू लोजिस्टिक्स केन्द्र समुद्र

हाल में संवाददाता ने नाग्छू लोजिस्टिक्स केन्द्र में देखा कि 6 बड़े बड़े गोदामों पर सौर ऊर्जा से ताप देने वाली छत लगाई जा रही है और 10 सतह से 4500 मीटर ऊंटे नाग्छू रेलवे स्टेशन के पास स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 530 हैक्टर से अधिक है। लोजिस्टिक्स केन्द्र में उत्पाद प्रोसेसिंग, भंडारण, व्यापार व वितरण आदि की आधुनिक लोजिस्टिक्स क्षमता मौजूद है। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040