2008-11-14 19:26:55

जी-20 की स्थापना 25 सितंबर 1999 को जी-8 के वित्त मंत्रियों द्वारा वाशिंगटन में घोषित की गयी थी।

जी-20 की स्थापना 25 सितंबर 1999 को जी-8 के वित्त मंत्रियों द्वारा वाशिंगटन में घोषित की गयी थी।

जी-20 यूरोपीय संघ, ब्रेटन वुड्स संस्था और अमरीका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इटली, रूस, ऑस्ट्रेलिया, चीन, ब्राजिल, अर्जेंटीना, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, इंडोनेशिया, भारत, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की आदि 19 देशों के वित्त मंत्रियों व केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों से गठित है। इन देशों का सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य विश्व के कुल उत्पाद मूल्य का करीब 85 प्रतिशत है और जनसंख्या विश्व जनसंख्या की दो तिहाई है।

जी-20 का काम मंत्री स्तरीय अनौपचारिक सम्मेलन के रूप में हो रहा है और इस में स्थाई सचिवालय की स्थापना नहीं की गई । जी-20 के अध्यक्ष बारी बारी से नियुक्त होते हैं। हर वर्ष जी-20 के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों के सम्मेलन का आयोजन होता है।

चीन जी-20 के संस्थापकों में से एक है और वर्ष 2005 में चीन ने अध्यक्ष देश के रूप में जी-20 के वित्त मंत्रियों व केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों के 7वें सम्मेलन का सफल आयोजन किया।

15 नवंबर 2008 को अमरीका की राजधानी वाशिंगटन में जी-20 के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें विश्व वित्तीय व आर्थिक सवाल पर विचार-विमर्श किया जाएगा। चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ शिखर सम्मेलन में उपस्थित होंगे।