2008-11-14 18:41:55

चीन ने देश विदेश से लगभग 60 अरब चीनी य्वान चंदा प्राप्त किया

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार 10 तारीख तक,भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के लिए चीन ने कुल मिलाकर देश विदेश के विभिन्न तबकों से लगभग 59 अरब 60 करोड़ चीनी य्वान मूल्य की धनराशि व सामग्री चंदे के रुप में प्राप्त की है, जिस में से लगभग 51 अरब चीनी य्वान खाते में पहुंच गये हैं। चीन ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को कुल 27 अरब 30 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान मूल्य वाली धनराशि या सामग्री दे दी है।

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय की उप मंत्री सुश्री चांग ली ने कहा कि भूकंप मुकाबला व राहत कार्य की पूंजी को स्वीकार करने, वितरित करने और इस का इस्तेमाल करने, प्रबंध करने और जनता द्वारा इस की निगरानी करने के लिए चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने 12 मई वन छ्वान भूकंप का मुकाबला व राहत कार्य में चंदा की सूचना प्रबंध व्यवस्था खोली है।

परिचय के अनुसार, चीनी नागरिक मामला मंत्रालय वन छ्वान भूकंप के सारे राहत चंदे को प्रबंध के दायरे में शामिल करेगा, साथ ही इस के इस्तेमाल की कड़ी निगरानी करेगा। (श्याओयांग)