2008-11-14 09:29:33

37 देशों व अंतरारष्ट्रीय संगठनों ने सामूहिक तौर पर शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने पर हस्ताक्षर किए

चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार 37 देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने 13 तारीख को शांगहाई में सामूहिक तौर पर वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले में भागीदारी वाले अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। अब तक शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों की संख्या 157 हो गई है, जबकि 227 देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस में भाग लेने की पुष्टि की है।
    इसी दिन वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने वाले पक्षों का तीसरा सम्मेलन शांगहाई में आयोजित हुआ, यह मेले के उद्घाटन के पूर्व इस प्रकार का अंतिम सम्मेलन है ।
    भूमंडलीय वित्तीय संकट होने पर भी शांगहाई विश्व मेले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हुआ है । सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने कहा कि वे शांगहाई विश्व मेले को और महत्व देंगे, आशा है कि इस से लाभ उठाकर अपने देश की आर्थिक वृद्धि, वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति तथा सामाजिक विकास को आगे बढ़ाया जा सकेगा। (श्याओ थांग)