2008-11-14 08:53:56

वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन से चीन की अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा शक्ति उन्नत हुई

  चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 13 तारीख को रिपोर्ट जारी कर कहा कि सुधार व खुले द्वार की नीति लागू की जाने के पिछले 30 वर्षों में चीन में वैज्ञानिक व तकनीकी कार्य का जोरदार विकास हुआ है, बुनियादी अनुसंधान मज़बूत किया गया है, आत्म सृजन क्षमता स्थिर रूप से उन्नत हुई है, जिस से उच्च तकनीक उद्योग का विकास और अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा शक्ति की उन्नति को आगे बढ़ाया गया है ।
    रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन विश्व में ऐसा छठा बड़ा देश बन गया है, जिस ने अनुसंधान व विकास में ज्यादा पूंजी लगाई है । चीनी अनुसंधान कर्मियों की कुल संख्या विश्व में दूसरे स्थान पर है ।
    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उच्च तकनीक उद्योग के तेज़ विकास से उच्च तकनीकी उत्पादों के निर्यात का भी लगातार विस्तार हुआ है। वर्ष 2007 चीनी उच्च तकनीकी उत्पादों का निर्यात 3 खरब 47 अरब 80 करोड़ अमरीकी डॉलर था, जो वर्ष 1986 का 484 गुना है । (श्याओ थांग)