2008-11-13 11:20:27

वनछ्वान भूकंप के खंडहर पर प्रथम स्मृतकारी पार्क खुल गया

  चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में जबरदस्त भूकंप आने के छह महीन बाद प्रथम स्मृति पार्क 12 तारीख को नागरिकों के लिए खुल गया ।
    पार्क के एक बड़े पत्थर पर 12 मई, 2 बजकर 28 मिनट, वर्ष 2008 के शब्द अंकित है, जो वनछ्वान में भूकंप आने का वक्त है ।
    सूत्रों के अनुसार इस पार्क में वैज्ञानिक सर्वेक्षण अड्डा, भूकंप खंडहर पर्यटन व्यवस्था, संग्रहालय और भूकंप विरोधी प्रदर्शनी हॉल आदि की स्थापना की जाएगी ।
    12 तारीख को चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी की हृदय किरण परियोजना ने स्छ्वान के शीफ़ान शहर पहुंच कर भारी मानसिक क्षति पहुंचने वाले बच्चों व बचाव राहत मोर्चे पर कार्यरत कर्मचारियों को मनोविज्ञानिक सहायता दी । चीनी ऑलंपिक चैंपिंयन तङ याफिंग, काओ मिन और पैरा ऑलंपिक के चैंपिंयन सुन हाईथाओ ने विशेषज्ञों के साथ विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए विपदा ग्रस्त क्षेत्र के स्कूलों का दौरा किया ।(श्याओ थांग)