चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार ल्हासा के कुंगा हवाई अड्डे में अब सभी मौसमों में उड़ान भरने की क्षमता है। 12 नवंबर को छंगतू से ल्हासा तक रात्रि उड़ान शुरू होगी, जिससे 43 सालों तक ल्हासा के पठारी हवाई अड्डे में रात्रि उड़ान न भरने का इतिहास खतम होगा।
सूत्रों के अनुसार रात की उड़ान शुरू होने के लिए ल्हासा के कुंगा हवाई अड्डे ने प्रकाश व्यवस्था स्थापित करने के लिए क्रमशः 9 करोड़ 90 लाख य्वान की पूंजी लगाई है। (ललिता)