2008-11-12 18:34:25

वन छ्वान भूकंप का प्रथम खंडहर स्मृति पार्क खुला

स्छ्वान प्रांत में वन छ्वान भूकंप के छह महीने बाद प्रथम वन छ्वान भूकंप का खंडहर स्मृति पार्क यानिक स्छ्वान की छिन छ्वान काऊंटी का तुंग ह खो भूकंप खंडहर पार्क 12 तारीख को औपचारिक रुप से खुल गया है।

भूकंप खंडहर पार्क में भूकंप के बाद की स्थिति,नष्ट हुए मकान,गिरी हुई ईमारतें ,भू-स्खलन आदि अनेक किस्मों की भूतत्वीय बर्बादी की स्थिति प्रदर्शित की गयी है। एक बड़े पत्थर पर वर्ष 2008 12 मई 14 बजकर 28 मिनट के शब्द अंकित हैं, जो वन छ्वान भूकंप के आने का समय दर्शाता है।

परिचय के अनुसार, छिन छ्वान काऊंटी के तुंग ह खो भूकंप खंडहर पार्क में वैज्ञानिक सर्वेक्षण केंद्र की स्थापना भी की जाएगी और संग्रहालय व भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के प्रदर्शनी हाल की स्थापना भी की जाएगी। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040