2008-11-12 17:09:06

स्छवान ने भूकंप ग्रस्त लोगों के जीवन की गारंटी देने के लिए सक्रिय कदम उठाए

स्छवान में मई 12 को जबरदस्त भूकंप आने के आधा साल बाद हमारे संवाददाता ने विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर जानकारी हासिल की। वहां विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की मकान, कपड़े और अनाज आदि समस्याओं की गारंटी करने के लिए सक्रिय कदम उठाए गए हैं।

विपत्ति ग्रस्त डू जांग यान शहर में सरकार ने 90 हजार से ज्यादा अस्थाई मकान बनाए हैं जिन में 1 लाख 70 हजार व्यक्ति रहते हैं। अन्य विपत्ति ग्रस्त लोगों ने सरकार की मदद से अपने घरों का निर्माण किया है। 4 लाख 37 हजार विपत्ति ग्रस्त लोगों के जीवन की गारंटी की गयी है।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में चंदे के रुप में प्राप्त व सरकार द्वारा खरीदे गए ताताद के गर्म बिस्तर व कपड़े और अन्य राहत सामग्री विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाई गई है। (पवन)