2008-11-12 16:23:23

थाईवान जलडमरूमध्य दोनों तटों के आरपार संबंध संघ और आदान प्रदान कोष के बीच बैठक की प्रेरक शक्ति

चीन की मुख्यभूमि के थाईवान जलडमरूमध्य तटों के आरपार संबंध संघ के अध्यक्ष श्री छन युनलिन के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने 3 से 7 नवम्बर तक थाईवान की यात्रा की और थाईवान के जलडमरूमध्य आदान प्रदान कोष के साथ दोनों तटों के बीच प्रत्यक्ष उड्डयन व जहाजरानी, प्रत्यक्ष व्यापार और प्रत्यक्ष डाक तार के सवाल पर सलाह मशविरा किया और समझौते संपन्न किये हैं। चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामला कार्यालय के प्रेस प्रवक्ता ने 12 तारीख को पेइचिंग में कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच वार्ता में संतोषजनक सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं, जिस ने दोनों तटों के संबंधों के विकास में नयी प्रेरक शक्ति का संचार किया है।

इस साल, थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के देशबंधुओं के समान प्रयासों के फलस्वरूप थाइवान की परिस्थिति में भारी सकारात्मक परिवर्तन आया । जून के माह में मुख्यभूमि के आरपार संबंध संघ और थाईवान के आदान प्रदान कोष के बीच 9 सालों तक टूटी व्यवस्थागत सलाह मशविरा बहाल हो गया । नवम्बर में श्री छन युनलिन की थाईवान यात्रा दोनों संस्थाओं के शीर्ष नेताओं के बीच थाईवान में हुई प्रथम वार्ता है, जिसमें प्राप्त उपलब्धियों का विभिन्न तबकों ने उच्च मूल्यांकन किया । चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामला कार्यालय के प्रधान वांग ई ने कहा कि छन युनलिन के नेतृत्व में मुख्यभूमि के प्रतिनिधि मंडल की थाईवान यात्रा ने दोनों तटों के संबंधों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है और वह प्रगति, सहयोग और शांति की यात्रा है। थाईवान में किए गए ताजा जनमत सर्वेक्षण से जाहिर है कि 70 से अधिक प्रतिशत थाईवानी लोग सुव्यवस्थित सलाह के जरिए दोनों तटों के संबंधों का निपटारा करने के पक्षधर हैं और 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना कि मौजूदा यात्रा में संपन्न समझौते थाईवान के आर्थिक विकास के लिए लाभदायक हैं।

थाईवान मामला कार्यालय की प्रेस प्रवक्ता सुश्री फान लीछिंग ने 12 तारीख को कहा कि इस यात्रा में संतोषजनक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं , जो दोनों तटों के बीच प्रत्यक्ष आवाजाही और दोनों तटों के बंधुओं के लिए ठोस लाभ लाएंगी और दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास में नयी प्रेरक शक्ति डाली गयी है। उन्हों ने कहाः

दोनों तटों के बंधुओं ने इस सलाह मशविरे का बड़ा स्वागत किया और अन्तरराष्ट्रीय लोकमतों ने भी इस का उच्च मूल्यांकन किया । दोनों के बीच संपन्न चार समझौतों को अमली रूप देने के साथ साथ दोनों तटों के बीच जन आवाजाही और बढ़ेगी और आर्थिक सहयोग और गहरा होगा तथा दोनों तटों के देशबंधुओं की रिश्ता और स्नेहपूर्ण होगी और संबंधों का और बड़ा विकास होगा।

श्री छन युनलिन की पांच दिवसीय यात्रा में भारी उपलब्धियां हुईं , दोनों तटों के बीच प्रत्यक्ष उड्डान, जहाजरानी, डाक सहयोग तथा खाद्यपदार्थ सुरक्षा पर चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और वित्तीय व आर्थिक सहयोग की मजबूती, मुख्यभूमि के निवासियों की थाईवान यात्रा तथा दुर्लभ जानवरों के आदान प्रदान आदि पर विचार विमर्श हुए,जिस से तीन सालों तक टले मुख्यभूमि द्वारा थाईवान को भीमकाय पांडे भेंट किए जाने के सवाल को भी हल किया गया।

सुश्री फान ने कहा कि छन युनलिन की यात्रा के दौरान थाईवानी जनवादी प्रगति पार्टी के उकसावे में चंद कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन निकाला था, लेकिन यह व्यापाक थाईवानी लोगों के इरादे का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। उन्हों ने कहाः

श्री छन युनलिन के नेतृत्व में दोनों तटों के आरपार संबंध संघ के प्रतिनिधि मंडल की यात्रा से दोनों तटों के बीच आर्थिक सहयोग गहरा हुआ और दोनों तटों के बंधुओं को लाभ मिला है। यह सर्वविदित हुआ है । अधिकांश थाइवानी लोग इस का स्वागत व समर्थन करते हैं। जनवादी प्रगति पार्टी के उकसावे में कुछ लोगों की विरोध कार्यवाही अधिकांश लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती है।

दोनों पक्षों की सहमति के अनुसार मुख्यभूमि द्वारा थाईवान को भेंट किए गए दो पांडे शीघ्र ही थाईवान के थाईपै शहर के चिड़ियाघर को पहुंचाए जाएंगे और संबंधित विभाग अब सक्रिय तैयारी कर रहे हैं।

सुश्री फान ने कहा कि थाइवानी बंधुओं को जल्द ही प्यारे पांडों को देखने का सुखद मौका दिलाने के लिए दोनों तटों के संबंधित विभाग अब व्यस्त रूप से तैयारी कर रहे हैं । कोशिश यह है कि आगामी दिसम्बर में दोनों पांडे थ्वान थ्वान और युनयुन थाईवान द्वीप पहुंच जाएंगे।