2008-11-12 13:18:21

सौ चीनी युवाओं का प्रतिनिधि मंडल भारत यात्रा पर

दोस्तो ,  अखिल चीन युवा संघ के उपाध्यक्ष वांग हुंग य्येन के नेतृत्व में चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल ने 11 नवम्बर से भारत की दस दिवसीय मैत्रीपूर्ण यात्रा करना शुरू कर दिया । भारत की राजधानी नयी दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हों ने विश्व सांस्कृतिक विरासत की नामसूची में शामिल हूमायुं कब्र  और कुतुब मीनार का दौरा किया और नेहरु युवा केंद्र संघ के भारतीय दोस्तों के साथ बातचीत की ।

इस गतिविधि के संयोजक भारतीय युवा मामलात व खेलकूद मंत्रालय की अधिकारी सुश्री शारदा अली खान ने गत जून व जुलाई के बीच भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल को लेकर चीन की यात्रा की । बातचीत में उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा चीन यात्रा ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ रखी है , जब उस की याद आयी . तो तुरंत ही लगता है कि हम अभी भी चीन में हो । हम पड़ोसी हैं और हमारी मैत्री बहुत पुरानी है , यह बहुत महत्वपूर्ण है , हमें निश्चय ही ज्यादा आदान प्रदान करने और एक दूसरे को अच्छी तरह समझने की जरूरत है । इसी बेहतरीन अभिलाषा लिये हमारी युवा पीढ़ी इधर सालों में एक दूसरे के यहां की यात्रा के जरिये एक दूसरे से सीखने और समझने में लगी हुई है । मुझे विश्वास है कि प्रथम दिन की यात्रा से आप भारत को और ज्यादा जानने के उत्सुक हैं । मुझे यह यकीन भी है कि आप भारत को पसंद करेंगे और सुंदर यादें लिये चीन लौट जायेंगे ।

चीन के क्वेचओ प्रांतीय युवा संघ के प्रतिनिधि चओ च्यांग फिंग ने कहा कि अपनी कल्पना में भारत काफी रहस्यपूर्ण है , पर इस भूमि पर कदम रखने के बाद लगता है कि भारत एक संभ्यतापूर्ण प्राचीन देश ही है , यहां पर बहुत सी चीजें सीखने लायक हैं । उन्हें भारतीय जनता का उत्साह और भारत में हुआ परिवर्तन महसूस हो गया है । आशा है कि वे इसी यात्रा के माध्यम से वास्तविक भारत और अधिक चीनियों को बता देंगे और भारत के बैंकिंग व कृषि कर्ज के बारे में जानकारी पायेंगे ।

मौका मिलने पर मैं भारत की ग्रामीण बैंकिंग सेवा को ज्यादा जानना चाहता हूं । क्योंकि हम भी इसी क्षेत्र में विविधतापूर्ण सेवाओं की खोज में हैं , यह काम बहुत कठिन है । किसानों को खुशहाल बनाने का दायित्व हम पर है , इसलिये मैं इस यात्रा के जरिये और अधिक संबंधित सूचनाएं जुटाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहा हूं ।

चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के प्रश्नों व सोच विचारों ने भारतीय संयोजकों पर गहरी छाप छोड़ी है । संयोजकों में से एक नेहरु युवा केंद्र संघ के जिम्मेदार व्यक्ति श्री अतुल पांडे ने हमारे संवाददाता से कहा  पूछे गये प्रश्नों से पता चला है कि लोग भारत के युवा कार्य में बड़ी दिलचस्पी दिखाते हैं । मेरा विचार है कि दोनों देशों के बीच युवा कार्य में बहुस सी समानताएं मौजूद हैं , हम बहुत से अनुभवों का समान रूप से उपभोग कर सकते हैं , हम अगले कार्यक्रम में अपने अनुभवों का आदान प्रदान कर देंगे ।

भारतीय बंदोबस्त के अनुसार प्रतिनिधि मंडल के सदस्य दस दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय युवा कार्य का सर्वेक्षण दौरा करेंगे , उद्यमों , कम्युनिटियों , विश्वविद्यालयों व गांवों का दौरा करेंगे , साथ ही भारतीय विश्वविद्यालयों के छात्रों व विभिन्न जगतों के व्यक्तियों के साथ विचारों का आदान प्रदान भी करेंगे । चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के नेता वांग हुंग य्येन ने मेजबान भारत के उत्साहपूर्ण स्वागत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा  यहां पहुंचते ही हमें भारतीय दोस्तों का उत्साहपूर्ण स्वागत मिल गया है और हमारे दौरे का तफसील से बंदोबस्त भी किया गया है , जिस से भारतीय जनता की मौत्रीपूर्ण भावना अभिव्यक्त हुई है । युवाओं की आवाजाही देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का आधार है । हमें उम्मीद है कि भारतीय युवा मामलात व खेलकूद मंत्रालय व विभिन्न जगतों के तफसील प्रबंधन में दोनों देशों के युवा और अच्छी तरह एक दूसरे से सीखेंगे और आदान प्रदान को बढावा देंगे ।