2008-11-12 10:46:53

चीन ने भूकंप विरोधी राहत पूंजी व सामग्री के प्रबंधन कार्य को मज़बूत किया

  चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अधीन भूकंप विरोधी राहतपूंजी व सामग्री प्रबंधन व जांच कार्यदल ने 11 तारीख को पेइचिंग में संबंधित संगोष्ठी आयोजित की, जिस में बल दिया गया कि विभिन्न विभाग भूकंप विरोधी राहत पूंजी व सामग्री की निगरानी, प्रबंधन व जांच कार्य को अच्छी तरह करें, ताकि प्रदत्त सभी पूंजी व सामग्री का प्रयोग विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित नागरिकों के लिए किया जा सके और विपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्य सुचारू रूप से किया जा सके ।
    सम्मेलन में कहा गया कि स्छ्वान प्रांत के वनछ्वान में जबरदस्त भूकंप आने के बाद देश भर की विभिन्न जातियों की जनता, हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों तथा थाईवानी देश बंधुओं, विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों व प्रवासी चीनियों ने सक्रिय रूप से चंदे के रूप में पूंजी व सामग्री दी , अतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी बड़ी सहायता दी , जिन से भूकंप मुकाबले व पुनर्निर्माण के काम में भारी समर्थन मिला है । सम्मेलन में कहा गया कि वर्तमान में भूकंप विरोधी राहत कार्य का लक्ष्य पुनर्निर्माण है । विभिन्न क्षेत्रों व विभागों को निगरानी व प्रबंधन कार्य को अच्छी तरह करना चाहिए ।
    सम्मेलन में यह भी कहा गया कि पूंजी व सामग्री के प्रबंधन से संबंधित नियमों का पालन न करने, नागरिकों के हितों को क्षति पहुंचाने  वाले व्यक्तियों को प्रशासनिक जिम्मेदारी उठानी होगी । (श्याओ थांग)