परिचय के अनुसार, तिब्बत स्वायत प्रदेश ने देश के संबंधित विभागों के समर्थन में पैशेवर अग्निशाम दल की प्रधानता और नागरिकों की भागीदारी वाले आग बुझाने वाले और बचाव व सुरक्षा को सुनिश्चित करने की व्यवस्था कायम की है। वर्तमान में न केवल स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आग बुझाने वाले पैशेवर दलों की स्थापना की गयी है, पूर्वी तिब्बत के छांग तु, दक्षिणी तिब्बत के लिनची और शिकाजे आदि स्थलों में आग बुझाने वाले दलों के पास समुन्नत तकनीक उपकरण उपलब्ध हैं और उन की स्वतंत्र रूप से बचाव करने की बुनियादी क्षमता कायम है।
इस के अलावा, तिब्बत के विभिन्न अहम मंदिरों में लामाओं से गठित अग्निशाम दलों की स्थापना भी की गयी। पोताला महल और जोखांग मठ आदि देश के प्रमुख सांस्कृतिक धरोहर इकाइयों में जरूरत पड़ने पर तीन सैकंडों के भीतर ही अग्निशाम दल पहुंच सकेगा। (श्याओयांग)