2008-11-07 12:53:06

ह पेइ में रहने वाले स्छवान के लड़के

हर साल की पहली सितंबर को चीन में मिडल स्कूल और प्राइमरी स्कूलों में नया सत्र आरंभ होने का दिन है। इसी दिन सब बच्चे प्रसन्नता से स्कूल जाते हैं और अपनी खुशी वाला स्कूली जीवन आरंभ करते हैं। लेकिन इस वर्ष की मई की 12 तारीख को चीन के स्छ्वान प्रान्त में वन छवान भूकंप आने से स्छवान में बहुत बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा सके।

भूकंप आने के बाद हे बेइ प्रान्त के थांग शान शहर के यू ट्यान कस्बे के किसान श्री सोन जी योंग ने भी राहत कार्य में भाग लिया। वे अन्य स्वयं सेवकों के साथ स्छ्वान के विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में आए। स्छवान के आन कस्बे में उन्होंने बरबाद स्कूल देखा। वहां के विद्यार्थी स्कूल नहीं वापस जा सकते। यह देखकर उन के मन में कुछ बच्चों को हे बेइ प्रान्त में स्कूल भेजने की इच्छा पैदा हुयी। उन्होंने अपनी इच्छा हे बेइ प्रान्त के थांग शान शहर के यू ट्यान कस्बे के यीन ह मिडल स्कूल को यह बात बतायी। स्कूल के नेता ने इस सलाह को स्वीकार किया और विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों के बच्चों के लिए सभी फीस मुफ्त करने की नीति बनायी। थांग शान शहर और यू ट्यान कस्बे की सरकार ने भी श्री सो जी योंग की सलाह का समर्थन किया और बच्चों को सहायता देने का वायदा किया।

इसी तरह जून की 16 तारीख को श्री सो जी योंग स्छ्वान के आन कस्बे के विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों से 246 लड़कों को यीन हे मिडल स्कूल में ले लिया। अब तक इन बच्चों को स्छ्वान से हे पेई प्रान्त के मिडल स्कूल में गए चार महीने हो चुके हैं। अब उन का जीवन कैसा है। हम एक साथ यीन ह स्कूल में जाकर देखेंगे।

यीन हे स्कूल के प्राइमरी विभाग में हम ने यह देखा कि हर कक्षा में बहुत से बच्चे पुस्तकें पढ़ रहे हैं। इन में चीनी भाषा, अंग्रेज़ी, संगीत आदि विभिन्न पाठ्यक्रम हैं। 4 ग्राड नंबर 8 कक्षा के ली ज्यू ने हमें बताया।

यहां हम विभिन्न पुस्तकें पढ़ रहे हैं। अच्छी तरह खेल भी सकते हैं।

ली होंग मेयी इन पाठ्यक्रमों को पसंद करता है। उस ने हमें यह कहा कि मैं इन पाठयक्रमों को बहुत पसंद करता हूं। कक्षा में पढ़ना मुझे अच्छा लगता है।

इन बच्चों का अच्छी तरह प्रबंध करने के लिए इस स्कूल के अध्यापकों ने भी बहुत कोशिश की है। यीन ह मिडल स्कूल के प्राइमरी विभाग की हेडमास्टर सुश्री ली छ्वे लीन ने संवाददाता से यह कहा

ये बच्चे बहुत स्मार्ट हैं। इसलिए हम ने पाठयक्रम में उन के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल शामिल किए हैं। वे यहां पढ़ने के साथ-साथ शारीरिक अभ्यास भी कर सकते हैं। इस के अलावा हम ने चीनी भाषा, अंग्रेज़ी और संगीत आदि प्रतियोगिता भी आयोजित की हैं।

सुश्री ली छ्वे लीन के परिचय से यह जाहिर है कि यीन ह स्कूल ने इन बच्चों की कक्षाओं का प्रबंध करने के लिए बहुत कोशिश की है जिस से बच्चों को भी बहुत अच्छा लगता है।

5 ग्राड लड़की सू टान ने प्रसन्नता से यह कहा कि हम कुछ समय खेलते हैं और कुछ समय पढ़ते हैं। खेलने के साथ पढ़ना हमें बहुत अच्छा लगता है। मैं इस स्कूल को पसंद करती हूं।

बच्चों के पाठयक्रम का प्रबंध करने के अलावा यीन ह स्कूल के अध्यापकों ने उन के जीवन की देखभाल करने के लिए भी बहुत कार्य किया है। बच्चों के जीवन की देखभाल करने वाले अध्यापक श्री सुन जिंग वेयी ने संवाददाता से यह कहा कि स्छवान से इन विद्यार्थियों के आने के बाद हम ने कपड़े के क्षेत्र में नयी नीति बनायी। बच्चों को नये कपड़े चाहिएं। खाद्य पदार्थ में हम हर दिन उन के लिए तरबूज, नाशपाती और चिकन की गारंटी करते हैं। स्छवान से आए अध्यापक स्छवान बच्चों के लिए उन की पसंद का भोजन बनाते हैं।

ये बच्चे छोटे हैं। उन की उम्र 8, 9 से 11, 12 तक है। स्छ्वान से यहां आकर वे अपने माता-पिता को नहीं देख सकते। कुछ बच्चे घर वापस जाना चाहते हैं। इस समय स्कूल के अध्यापक उन के माता-पिता बनते हैं। सुश्री ली छ्वी लीन ने यह कहा कि स्छवान के विद्यार्थियों के हमारे स्कूल में आने के बाद हम उन की अपने बच्चों की तरह देखभाल करते हैं और हर समय उन के पास रहते हैं। इस स्कूल में हम उन के अध्यापक भी हैं और माता पिता भी । हम अपने बच्चों की तरह उन को पसंद करते हैं।

दोपहर के भोजन का समय हो गया है। भोजनालय में बच्चे प्रसन्नता से खा रहे हैं। संवाददाता ने बच्चों से यह पूछा

आज क्या खा रहे हैं।

डंपलिंग।

कितना खाया । लगभग बीस खाए हैं।

ये पसंद हैं कि नहीं। पसंद हैं।

खाना अच्छा है। कक्षा भी दिलचस्प है। हर बच्चा इस स्कूल में खुशी से जीवन बिता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां उन्हें घर जैसा लगता है।

बच्चों को स्छ्वान से हे पेइ में लाने वाले श्री सोन जी योंग अब बच्चों के जीवन का प्रबंध करते हैं। वे हर दिन कक्षा, भोजनालय आते-जाते हैं और बच्चों की सभी चिंताओं का समाधान करने की कोशिश करते हैं। अगर कुछ क्षेत्रों में कोई समस्या पैदा हुयी तो वे यथाशीघ्र इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं।

बच्चे यीन हे स्कूल में आने के बाद थांग शान शहर और यू ट्यान कस्बे की सरकार व विभिन्न जगत उन का ध्यान कर रहे हैं। थांग शान सरकार ने बच्चों की सहायता करने के लिए 20 लाख य्वान रन मिन बी पूंजी दी। बहुत व्यापारियों ने भी बच्चों के लिए विभिन्न सहायता दी जिस से श्री सो जी योंग भी प्रभावित हुए हैं।

मैं इन बच्चों को यहां लाया हूं तो उन का अच्छी तरह प्रबंध भी करूंगा।

अब बहुत व्यक्ति उन की चिंता कर रहे हैं और उन्हें मदद दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि उन की अच्छी तरह देखभाल की जा सकेगी ।

योजना के अनुसार ये बच्चे यीन ह स्कूल में डेढ़ साल तक पढ़ेंगे। अगले साल के अंत में स्छ्वान में स्कूल स्थापित किए जाने के बाद वे अपने घर वापस जा सकेंगे।