चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 6 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मिलजुल कर सहयोग बढ़ाते हुए वित्तीय संकट का समान रूप से सामना करना चाहिये। वर्तमान कार्य विभिन्न देशों द्वारा वित्तीय बाजार स्थिर बनाने के लिये कारगर कदम उठाना है।
वित्तीय संकट का सामना करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की आशा है कि वह चीन के साथ सहयोग कर सकेगा। छिंग कांग ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन के विचार में वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था को आवश्यक ढंग से सुधारा जाना चाहिए ताकि वह निगरानी कर्त्तव्य अच्छी तरह निभा सके। छिंग कांग ने कहा कि ऐसा लक्ष्य पाने के लिये सभी देशों के बीच चौतरफा व लोकतांत्रिक सलाह मशविरा किया जाना चाहिए और विकासशील देशों को वार्ता में अधिक अधिकार व प्रतिनिधि अधिकार दिए जाने चाहिंए।(रूपा)