2008-11-06 18:56:45

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के उपाध्यक्ष तू छिंग लिन ने दलाई लामा के निजी प्रतिनिधियों से मुलाकात की

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के उपाध्यक्ष तू छिंग लिन ने हाल ही में पेइचिंग में दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि लोदी ग्यारी ,कल्सांग ग्याल्टसेन और उन के दल से मुलाकात की ।

श्री तू छिंग लिन ने मेहमानों को पेइचिंग ऑलंपिक व पेइचिंग विकलांग ऑलंपिक की सफलता ,चेन चो नंबर सात समानव अंतरिक्षयान की सफलतापूर्ण उडान का परिचय दिया और वर्तमान में चीन व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास ,तिब्बत में कुछ समय पहले आए भूकंप राहत कार्य व बर्फबारी से पैदा विपत्ति के मुकाबले पर प्रकाश डाला ।उन्होंने बातचीत में कहा कि चीन का शांतिपूर्ण विकास बेरोकटोक ऐतिहासिक धारा है ।मातृभूमि के बडे परिवार में तिब्बत की निरंतर प्रगति व समृद्धि अकाट्य तथ्य है ।

श्री तू छिंग लिन ने कहा कि मातृभूमि की एकता व प्रादेशिक अखंडता बनाए ऱखना किसी भी वक्त व किसी भी स्थिति में विचलित नहीं हो सकती ।दलाई लामा को इतिहास का सम्मान कर वस्तु स्थिति देखते हुए युग की धारा से मेल खाना चाहिए ।उन को अपनी राजनीति को बुनियादी तौर पर बदलकर हिंसक अपराध , तथाकथित तिब्बती स्वतंत्रता व मातृभूमि को विभाजित करने की गतिविधि का समर्थन नहीं करना चाहिए और इस जुलाई में पेइचिंग में हुई वार्ता में दिये गये वायदों का पालन कर संपर्क में प्रगति प्राप्त करने के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करनी चाहिए ।

श्री तू छिंग लिन ने कहा कि दलाई लामा के प्रति केंद्रीय सरकार की नीति स्पष्ट और एक ही है ।वार्तालाप का द्वार हमेशा खुला है ।चालू साल में केंद्रीय सरकार द्वारा दलाई लामा के निजी प्रतिनिधियों की देश वापसी के प्रबंधन से केंद्रीय सरकार की संजीदगी व उदारता जाहिर है ।केंद्रीय सरकार की आशा है कि दलाई लामा देश ,जनता ,इतिहास व अपने लिए हितकार विकल्प चुनेंगे ।