2008-11-06 10:56:08

सूचओ इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले ने एक नया व्यापारिक सुअवसर प्रदान किया

इधर के सालों में पूर्वी चीन का सूचओ शहर प्रति वर्ष की अक्टूबर के सुहावने मौसम में सूचओ इलैक्ट्रोनिक सूचना उद्योग का एक भव्य समारोह यानी सूचओ इलैक्ट्रोनिक सूचना मेला का आयोजन करता आया है। इस शुभ अवसर के मौके पर देश विदेश के मशहूर आई टी निर्माता व अनुसंधान संस्थाए अपनी अपनी तकनीक प्रदर्शित करने के साथ अनेक व्यापारिक बातचीत व उद्योग मंच का भी आयोजन करते हैं। इस साल सूचओ इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले में एक जत्थे के नवीन तकनीकों को प्रदर्शित किया गया है और चीन की मुख्यभूमि व थाएवान क्षेत्र के संबंधित लोगों ने आइ टी उद्योग के विकास पर बातचीत की है। लीजिए प्रस्तुत है इस मेले पर एक रिपोर्ट। (आवाज 1)

शांगहाए, च्यांगसू और चेच्यांग आदि जगहों से स्थापित चीन का यांगत्सी नदी डेल्टा एक आर्थिक प्रफुल्लित क्षेत्र ही नहीं बल्कि चीन के इलैक्ट्रोनिक सूचना उद्योग का महत्वपूर्ण केन्द्र भी रहा है। इस क्षेत्र के आइ टी उद्योगों के विकास की सेवा करने के लिए, यांगत्सी नदीं डेल्टा केन्द्र के प्राचीन शहर सूचओ ने 2002 से चीन के सूचओ इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले का आयोजन करना शुरू कर दिया है, पिछले छह मेले के आधार पर वर्तमान यह मेला चीन का सबसे प्रभावशाली इलैक्ट्रोनिक उद्योग प्रदर्शनियों में से एक हो गया है। इस साल इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले ने 630 से अधिक देश विदेश के आइ टी उद्योगों व संबंधित संस्थाओ को आकर्षित किया है, जो इस शहर के इतिहास का एक नया रिकार्ड है।

इस बार के मेले में ओपटिकल हाल, ट्रान्जिस्टर हाल व सूचना सोफ्ट वेयर व डेटा जीवन हालों में आइ टी उद्योग के सभी पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है, इस के साथ पेशावर विज्ञान तकनीक मंच व अनुसंधान संगोष्ठी का भी संगठन कर विशेषज्ञों को तकनीक व बाजार आदि सवालों पर अपनी अपनी राये पेश करने का मौका भी दिया गया है। स्वीडेन से आए ओड लिदाहल ने हमारे संवाददाता को बताया (आवाज 2) मेले का पैमाना बहुत बड़ा है, मेरे उपर गहरी छाप छोड़ी है, यहां बहुत से नवीन सृजनात्मक विचार, उत्पाद व सुझाव एकत्र किए गए हैं, मैं इस मेले को अच्छी तरह देखूंगा।

वैश्विक वित्तीय संकट व उर्जा अभाव तथा तीव्र इलैक्ट्रोनिक प्रदूषण की पृष्ठभूमि में, इस बार का मेले ने हरित विज्ञान तकनीक को अपना मुख्य विषय तय किया । संवाददाता ने मेले में देखा कि सौलर उर्जा इलैक्ट्रोनिक, सोलिड ट्रान्जिस्टर व उर्जा किफायत कार्बन मुक्त हरित इलैक्ट्रोनिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया हैं। कार्यकर्ताओं की जानकारी के अनुसार, इन विज्ञान तकनीक की सफलताओं को चिप, कम्पयूटर व कार इलैक्ट्रोनिक साज सामानों आदि क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा रहा है।

पेइचिंग कम्पनी के एक हाल के आगे, दो उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण वाले कम्पयूटरों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया । इन में एक कम्पयूटर एक किताब की तरह छोटी है। इस कम्पनी के मेनेजर चाओ कांग ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कम्पनी द्वारा निर्मित इस नयी माडल कम्पयूटर ने नवीनतम चिप का प्रयोग किया है, जिस से बड़ी मात्रा में उर्जा की किफायत हुई है। उन्होने कहा (आवाज 3) इस कम्पयूटर के प्रोसेसिंग में विश्व का सबसे छोटा कार्बन मुक्त प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिस से हम 70 प्रतिशत की उर्जा किफायत कर सकते हैं।

एक अन्य अमरीका के मशहूर कम्पनी के तकनीकी स्टेंड के आगे एक नयी माडल तकनीक ने लोगों को अपनी ओर खींचा। जानने पर पता चला है कि इस किस्म की तकनीक विशेष तौर पर डिस्पले स्क्रीन के लिए डिजाइन की गयी है। वह मोबाइल फोन, टीवी व कम्पयूटर आदि साजसामानों में एक विशेष ओपटिकल सामग्रियों में इस्तेमाल किया जा रहा है, इस में पिक्टर- टयूब के प्रयोग को आधे से कम कर दिया है, जिस से उर्जा किफायत की जा सकती है। इस कम्पनी के तकनीकी इन्जीनीयर सी चिंग लिंग ने कहा (आवाज 4) हमने जिस तकनीक का इस्तेमाल किया है वह स्क्रीन की रोशनी को फोक्स करती है, इस फोक्स तकनीक से आंखो को सुविधा मिलती है व देखने में कोई फर्क नहीं पड़ता है, परन्तु उसके बिजली किलोवाट की संख्या में करीब 40 प्रतिशत की कटौती की जा गयी है।

इस बार के सूचओ इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले में कोई 32 प्रतिशत उद्योगों में से हांगकांग, मकाओ व थाएवान क्षेत्र से आए उद्योग हैं, इन में थाएवान की प्रमुखता विशेष है , इस से यह देखा जा सकता है कि थाएवान इलैक्ट्रोनिक सूचना तकनीक का दुनिया की परिस्थिति में कितना महत्वपूर्ण स्थान है और दोनों तटों के इलैक्ट्रोनिक सहयोग की घनिष्ठता कितनी सुदृढ़ है। सूचओ के उप मेयर चओ वए छयांग ने बलपूर्वक कहा कि वर्तमान सूचओ में थाएवान आइ टी उद्योगों की संख्या एक हजार से अधिक जा पहुंची है, यह सूचओ और थाएवान उद्योगों के बीच घनिष्ठ सहयोग संबंध का सुफल है। इस मेले में विशेष तौर पर जलडमरूमध्य के दोनों तटों के इलैक्रट्रोनिक उत्पाद व बाजार बिक्री से संबंधित शिखर बैठक आदि मंच का भी आयोजन किया गया है, ताकि दोनों तटों के संबंधित उद्योगों व लोगों के बीच आइ टी उद्योग के विकास पर बातचीत जारी रखी जा सके।

थाएवान इलैक्ट्रोनिक सोसाइटी की मुख्यभूमि सेवा के जिम्मेदार प्रभारी श्ये बिन सिन ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान वैश्विक वित्तीय संकट के कुप्रभाव के फैलने से इलैक्ट्रोनिक सूचना उद्योग पर अनिश्चित अस्थिर स्थिति ने कब्जा बनाये रखा है, इस के बावजूद भी दोनों तटों के उद्योगों के बीच सहयोग के रूझान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। उन्होने कहा (आवाज 5) वर्तमान दोनों तटों के अर्थतंत्र के बीच आपसी संपर्क उम्दा नहीं हैं, लेकिन हम आने वाले दिनों के प्रति आशावादी है, मुख्यभूमि चीन का बाजार बहुत ही बड़ा है और उसकी विकास की निहित शक्ति भरमार है।

इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले के प्रयोजक, थाएपए शहर के कम्पयूटर उद्योग संघ के महा निदेशक तू छेन छांग का मानना है कि दोनों तटों के इलैक्ट्रोनिक उद्योग के बीच सुदृढ़ संपर्क एक दूसरे की सर्वश्रेष्ठता के आधार पर निर्मित है, इस तरह का फार्मूला दोनों तटों के लिए लाभांष ला सकती है। उन्होने कहा (आवाज 6) थाएवान जो पात्र निभा रहा है वह है अनुसंधान-विकास व बिक्री , निर्माता यांगत्सी नदी डेल्टा पर निर्भर है, इस के साथ चू च्यांग नदी डेल्टा आदि स्थानों ने भी इस तरह के सहयोग व निर्माता की भूमिका निभाई है, जो अबतक काफी सफल रही है।

इस बार के सूचओ इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले से लोग चीन के क्षेत्रीय अर्थतंत्र के परिवर्तन व इलैक्ट्रोनिक उद्योगों के विकास की प्रक्रिया को नजदीक से महसूस कर सकते हैं। संबंधित लोगों की जानकारी के अनुसार, इलैक्ट्रोनिक सूचना मेला इस साल सूचओ में आयोजित किए जाने का कारण यह है कि लोगों ने यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र के इलैक्ट्रोनिक उत्पाद विकास की नीहित शक्ति को पहचाना है। पिछले कई सालों के तीव्र विकास के बाद चीन का यांगत्सी नदीं डेल्टा क्षेत्र अपनी सर्वश्रेष्ठ अर्थतंत्र, व्यापक पेशावर सुयोग्य व्यक्तियों के संसाधन तथा पड़ोसी देश जापान और कोरिया गणराज्य तथा थाएवान प्रांत व दक्षिण एशिया क्षेत्र की पृष्ठभूमि का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में सर्वश्रेष्ठ उद्योगों को यहां आकर्षित कर रही है, जो आज चीन के इलैक्ट्रोनिक उद्योग अनुसंधान व निर्माता का नेतृत्वकारी स्थल बन गया है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सूचओ कमेटी के सचिव वांग रूंग ने कहा कि इलैक्ट्रोनिक उद्योग के निरंतर बढ़ने व इलैक्ट्रोनिक सूचना मेले की उम्दा प्ररित शक्ति के अन्तर्गत, सूचओ पहले के हल्के औद्योगिक व पर्यटन उद्योग पर निर्भर होने वाले शहर से अब सफलतापूर्वक नवीन औद्योगिक ढांचे में परिवर्तित हो गया है, दो हजार पांच सौ साल प्राचीन शहर में फिलहाल तीन हजार से अधिक आइ टी उद्योगों ने अपना घर बना लिया है, इन उद्योगों का वार्षिक मूल्य दर वर्तमान चीन का 10 प्रतिशत बनता है। उन्होने कहा (आवाज 7) वर्तमान इलैक्ट्रोनिक प्रमुख उच्च व नवीन तकनीक उद्योग, सूचओ शहर के प्रथम नवीन उद्योग स्तंभ बन गए हैं, इस साल की जनवरी से सितम्बर तक सूचओ आइ टी निर्मित उद्योगों का मूल्य दर 5 खरब 17 अरब 60 करोड़ य्वान तक जा पहुंचा है, जो पूरे शहर के औद्योगिक कुल मूल्य दर अनुपात का 37.5 प्रतिशत है।

थाएपए कम्पयूटर उद्योग संघ के महा निदेशक तू छांग की नजर में चीनी इलैक्ट्रोनिक उद्योग की स्वंय अविष्कृत क्षमता भी निरंतर प्रबल हो रही है, बहुत जल्दी चीन के आइ टी उद्योग का भविष्य जरूर अधिक उज्जवल होगा।