2008-11-06 10:38:47

चीन विश्व में प्रस्तुति व कला के आदान-प्रदान का सब से आकर्षक क्षेत्र बन रहा है

इस वर्ष के पेइचिंग आलंपिक के दौरान चीन के संबंधित विभागों द्वारा आयोजित आलंपिक सांस्कृतिक गतिविधियों ने 80 देशों व क्षेत्रों से आई 100 कलामंडलियों और हजारों विदेशी कलाकारों को आकर्षित किया। मीडिया की टिप्पणी के अनुसार चीन विश्व में प्रस्तुति व कला के आदान-प्रदान का सब से आकर्षक क्षेत्र बन रहा है। और चीन में संस्कृति व्यवसाय का काम करने वाले विदेशी उद्यमियों व कलाकारों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है।

41 वर्षीय अमरीकी सुश्री लिसा क्लिफ़ वर्ष 1991 में चीन आयीं। आरंभ में वे एक स्वतंत्र लेखिका थीं। बाद में वे चित्रकला व मूर्तिकला में पूंजी निवेश करने लगीं। पेइचिंग के सब से भीड़भाड़ वाले वाणिज्य क्षेत्र च्ये वाए सोहो और पेइचिंग के सब से प्रसिद्ध कला क्षेत्र सात.नौ.आठ. में उन की दो कला-वस्तुओं की दुकानें हैं। सुश्री लिसा इस व्यवसाय में एक वरिष्ठ हैं, और उन्हें अपने व्यापार की संभावना पर बड़ा विश्वास है। उन्होंने कहा कि, मुझे चीन की कला-वस्तुओं के बाजार का बड़ा शौक है। चीन आने के बाद मैं चीनी कला-वस्तुओं के बाजारों में बड़ा परिवर्तन महसूस कर रही हूं। अब चीन सरकार ने विभिन्न पृष्ठभूमि की संस्कृतियों के प्रति खुलेपन की नीति लागू की है। इसलिये मुझे अपनी कला-दुकानों की संभावना पर बड़ा विश्वास है। खास तौर पर आलंपिक के बाद मुझे विश्वास है कि यह मेरे व्यापार को विस्तृत करने का सब से अच्छा मौका है।

सात.नौ.आठ. नामक कला क्षेत्र, जहां सुश्री लिसा की एक दुकान है, पेइचिंग के उत्तर-पूर्वी भाग में है। पहले यहां एक परित्यक्त कारखाने का गोदाम था। वर्ष 2002 से बड़े पैमाने पर कलाकारों के स्टूडियो व कलात्मक संस्थाएं यहां दाखिल हईं। और धीरे-धीरे इस क्षेत्र में गैलरी, डिज़ाइन कंपनी, फ़ैशन दुकानें, रेस्तरां व बार खुल गये, और वह चीन में सब से बड़ा व सब से विश्व-विख्यात कला क्षेत्र बन गया। यहां न सिर्फ़ चीनी कलाकारों हैं बल्कि सुश्री लिसा जैसे विदेशी व्यक्ति भी आकर्षित हुए हैं। विदेशी पूंजी वाली कला-संस्थाएं यहां का बड़ा हिस्सा बन गयीं हैं।

विश्व प्रसिद्ध संगीत-नाटक निर्माता ब्रिटिश की कामेरोन मैकिनतोश कंपनी पिछले वर्ष से चीन में संयुक्त पूंजी से संचालित एक कंपनी की स्थापना की तैयारी में है, और चीन के स्थानीय संगीत-नाटक बनाना चाहती है। मेकिनतोश कंपनी ने वर्ष 2003 में विश्व प्रसिद्ध क्लासिक संगीत-नाटक《बिल्ली》का चीन में प्रसार-प्रचार किया, और बड़ी सफलता पाई। इस कंपनी के महानिदेशक श्री मैकिनतोश के विचार में पूंजी-निवेश के उदार वातावरण में वे चीन आने के लिए आकर्षित हुए। उन्होंने कहा कि, सौभाग्य है कि मैंने चीन सरकार का समर्थन प्राप्त किया। चीन सरकार ने मुझे संगीत-नाटक व्यवसाय का विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उसे चीनी संस्कृति में प्रवेश कराया जा सके। मेरे ख्याल से संगीत-नाटक चीन में प्रदर्शित किया जा सकता है, वह एक बीज जैसा है। और भविष्य में वह ज़रूर एक संगीत-नाटकों का वन बन सकेगा। बेशक चीन में संगीत-नाटकों के निर्माण में मौजूदा चुनौती मेरी जिन्दगी में सब से जोशपूर्ण बात होगी।

विदेशी संस्कृति के प्रभाव से चीनी स्थानीय संस्कृति उद्यमों ने भी चीन के राष्ट्रीय सांस्कृतिक बाजार के परिवर्तन के आधार पर विदेशी कला मंडलियों को आकर्षित करने के लिए जोर देना शुरू किया है, ताकि उपभोक्ताओं की मांग पूरी हो सके। श्री शाऊ ल पेइचिंग में माऊ लिव हाऊस नामक एक भीतरी रॉक संगीत हॉल का संचालन करते हैं। लगभग हर दिन विभिन्न देशों से आए रॉक बैंड यहां प्रस्तुतियां देते हैं। शौकीन संगीत के साथ नाचते हैं, और इन सितारों के पीछे दीवाने हैं। श्री शाऊ इन उपलब्धियों से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि, हमने वर्ष 2000 से यहां का संचालन करना शुरू किया। कई वर्षों में हमने बहुत श्रेष्ठ विदेशी कलाकारों का स्वागत किया। उन में कुछ नये हैं, और कुछ परिपक्व,अनुभवी। हमारी प्रस्तुतियां रंगारंग होती हैं, और व्यापार भी अच्छी तरह से चल रहा है।(चंद्रिमा)