2008-11-05 12:11:59

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ और ओबामा जीता

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार अभियान अब समाप्त हो गया है और वहां के समय के अनुसार 4 नवम्बर को मतदाताओं द्वारा मत डालने का दौर शुरू हुआ । मतदाताओं के मुताबिक चाहे डेमोक्रेट उम्मीदवार बारैक ओबामा जीते हो अथवा रिपब्लिकन उम्मीदवार जोहन मक्कैन को विजय मिली, तो वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव अवश्य एक ऐतिहासिक चुनाव होगा । उन्हों ने कहा कि अमरीका की परिवर्तित होने की आवश्यकता है, वे इस परिवर्तन का एक अंग बनना चाहते हैं । चार तारीख को मतदान के प्रारंभित परिणाम के मुताबिक डेमोक्रेट उम्मीदवार ओबामा ने मौजूदा चुनाव जीता और वे अमरीका के 56 वें राष्ट्रपति होंगे , साथ ही अमरीका के अल्पसंख्यक जाति से चुने गए प्रथम राष्ट्रपति होंगे ।
   अमरीका के शिकागो शहर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 4 तारीख की सुबह छै बजे शुरू हुआ । शिकागो में डेमोक्रेट उम्मीदवार ओबामा का चुनाव मुकाम स्थित है। श्री ओबामा ने सुबह आठ बजे से पहले मत डाला। शिकागो में मतदान के सौ से अधिक केन्द्र हैं । हमारे संवाददाता ने 20 से ज्यादा मतदाताओं से राय मांगी, उन में से अधिकांश ने ओबामा के पक्ष में वोट डाला ।
   ओबामा के पक्ष में मत डाले लोगों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ओबामा ह्वाइट हाउस, अमरीका के समाज और उन के जीवन के लिए आशा व बदलाव ला सकें। नव आप्रवासी डेक्लान. ओडोनोवन को अभी अभी अमरीकी नागरिकता मिली है , उस ने पहली बार मतदान में भाग लिया। उस ने कहाः
   ओबामा के सत्ता पर आने के बाद अमरीका की आर्थिक स्थिति अवश्य सुधरेगी । वे इराक पर इतना ज्यादा पैसा नहीं खर्च करेंगे । अमरीकी समाज को तुरंत सुधारने की जरूरत है, अब आर्थिक स्थिति डावांडोल है , बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है । मुझे लगा कि ओबामा हमारी मदद कर सकें।
    लाली विन्डवार्थ शिकागो युनिवर्सिटी में पढ़ाती है, जहां ओबामा भी कभी पढ़ा चुके थे। सुश्री लाली ने कहा कि ओबामा एक विश्वसनीय व्यक्ति है। उस का कहना हैः
  मुझे शिकागो में रहते हुए 20 साल हो गये हैं, मैं शिकागो युनिवर्सिटी में पढ़ा चुकी हूं , उस समय ओबामा भी वहां पढ़ाते थे। इसलिए मैं उन्हें जानती हूं । शुरू शुरू में मुझे जोहन मक्कैन भी पसंद था, लेकिन उन्हों ने चुनाव साथी के लिए पैलिन चुनी, जो मेरे लिए अस्वीकार्य है । इसलिए मैं ने मक्कैन खेमे के प्रति अपना रूख बदला है।
   मतदाता श्री डोउन. गार्डेनर एक रिटायर सरकारी सेवक हैं, उस के विचार में वाशिंगटन इसी प्रकार नहीं चलना चाहिए । ओबामा सरकार के लिए परिवर्तन ला सकेंगे । श्री गार्डेनर ने कहाः
   पिछले आठ सालों में एक बूद्धू दल सरकार का संचालन कर रहा है , जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता । मुझे आशा है कि ओबामा ह्वाइट हाउस में एक बुद्धिविवेक टीम लाएंगे और प्रशासन के लिए अपनी मदद कराएंगे।
  मतदान के दौरान विभिन्न मतदाताओं ने यह विचार प्रकट किया है कि चुनाव में किसी की जीत क्यों न हो , वर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव ऐतिहासिक महत्व का होगा, उस में भाग लेना जरूरी है।
   एक मतदाता ने कहा कि इस साल के राष्ट्रपति चुनाव की अनेक विशेषताएं हैं। चुनाव का परिणाम कैसा भी क्यों न हो, वह इतिहास को बदल देगा। इसलिए इतने ज्यादा मतदाता वोट डालने आए हुए हैं।
   मतदान केन्द्र के कर्मचारी श्री चार्लेस स्मिथ ने कहा कि इस साल मतदाताओं का जोश अतीत से कहीं अधिक है । आज सुबह छै बजे से अब तक इस केन्द्र में 250 लोगों ने मत डाले थे ।
   4 तारीख को मतदान में आए मतदाताओं के विचार से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि अमरीका बदला जाना चाहिए । उन के विचार में ओबामा बदलाव ला सकेंगे ।
   अमरीकी सी एन एन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक ओबामा को 338 इलेक्टोरल कॉलेज वोट प्राप्त हुआ और मक्कैन को 155 मिला । ओबामा की विजय पर मक्कैन ने उन्हें तेलीफोन कर बधाई दी और कहा कि वे वचन देते हैं कि अपनी पूरी शक्ति के साथ अमरीकी जनता का नेतृत्व करने में ओबामा को मदद देंगे और उन के साथ मिल कर अमरीका के सामने मौजूद चुनौतियों का सामना करेंगे । वर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने भी तेलीफोन कर ओबामा को बधाई दी ।