चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 4 तारीख को पेइचिंग में हुए संवाददाता सम्मेलन में बल देकर कहा कि चीन व अमरीका के बीच स्वस्थ व स्थिर रचनात्मक संबंध दोनों देशों की जनता के हित में है ।
अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव पर टिप्पणी करते हुए छिन कांग ने कहा कि चीन की आशा है कि चाहे अमरीका में कोई भी पार्टी सत्ता में आए और कोई भी राष्ट्रपति बने , चीन अमरीका रचनात्मक सहयोग संबंध निरंतर आगे बढते रहेंगे ।यह न सिर्फ दोनों देशों की जनता के हित में है ,बल्कि युगधारा से भी मेल खाता है।