2008-11-04 18:32:55

चीन की नागरिक उडडयान और अंतरिक्ष सफलताओं को चू हाए अंतरिक्ष व नागरिक उडडयान प्रदर्शनी में दर्शाया गया

विश्व की पांच सबसे बड़ी विमान प्रदर्शनियों में से एक ,यानी सातवीं चीनी अन्तरराष्ट्रीय नागरिक उडडयान और अंतरिक्ष प्रदर्शनी 4 तारीख को दक्षिण चीन के चू हाए शहर में उद्घाटित हुई। इस प्रदर्शनी में पहली बार विशेष तौर पर चीनी अंतरिक्षयान हाल व चीनी नागरिक उडडयान हाल की स्थापना की गयी, जिन में चीन द्वारा स्वंय निर्मित च्येन 10 नाम के कुछ नवीन लड़ाकू विमानों को भी शामिल किया गया हैं। चीन के मुख्य अंतरिक्ष व नागरिक उडडयान उत्पादों के उद्योग अनेक देशों के साथ तकनीकी सहयोग व विमान खरीददारी समझौता भी संपन्न करेगें। चीनी उप प्रधान मंत्री चांग ते च्यांग ने प्रदर्शनी के उदघाटन की शुरूआत की घोषणा की

चू हाए अंतरिक्ष व नागरिक उडडयान प्रदर्शनी हर दो साल में एक बार आयोजित की जाती है। इस बार की प्रदर्शनी इतिहास की सबसे बड़ी प्रदर्शनी मानी जा रही है, छह दिवसीय इस प्रदर्शनी में कुल 35 देशों व क्षेत्रों के करीब 600 से अधिक देश विदेश के उद्योमी व उद्योग इस में भाग ले रहे हैं। वे दुनिया की सबसे समुन्नत अंतरिक्ष व नागरिक उडडयान से संबंधित नवीन सफलताए लेकर आए हैं, विभिन्न प्रकार के असली विमानों की किस्में करीब 60 तक जा पहुंची हैं।

इस बार की प्रदर्शनी में चीनी अंतरिक्ष तकनीक उद्योग, अंतरिक्ष सेवा आदि क्षेत्रों के सबसे नवीन उत्पाद व तकनीक की सफलताओं को प्रदर्शित किया है। चीनी अंतरिक्ष हाल में दर्शक सनचओ सात अंतरिक्षयान का असली कक्षीय मोडयूल व वापसी मोडयूल का नमूना भी देख सकते हैं। इस के अलावा, अंतरिक्षयात्री चाए ची कांग के अंतरिक्ष में स्पेस वाक के समय अपने हाथ में लिए हाथ से काढ़ा गया चीनी राष्ट्र झंडा व उनका प्रयोग किया गया दस्ताना आदि मूल्यवान सामग्रियां भी पहली बार प्रदर्शनी में दिखाई गयी हैं।

चीनी अंतरिक्ष विज्ञान तकनीक समूह कम्पनी के उद्योग संस्कृति विभाग के प्रभारी च्या हे ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि इस प्रदर्शनी ने चीनी अंतरिक्ष व नागरिक उडडयान की सफलताओं को दर्शाने का एक मंच प्रदान किया है। उन्होने कहा इस प्रदर्शनी में अंतरिक्ष व्यवस्था , मिसाइल हथियार व्यवस्था समेत अंतरिक्ष तकनीक प्रयोग उद्योग व अंतरिक्ष सेवा उद्योग के सभी नवीनतम उत्पादों को दर्शाया गया है। हमने अंतरिक्ष राहत दल की विचारधारा पेश की है, ताकि देश व राष्ट्रीय अर्थतंत्र के विकास की जरूरत की मांग को पूरा किया जा सके, विशेष कर विपत्ति बचाव व आपात काल स्थिति में राहत की जरूरत को।

प्रदर्शनी के दौरान चीन के मुख्य अंतरिक्ष व नागरिक उडडयान उत्पादों के उद्योग , अनेक देशों के साथ तकनीकी सहयोग व खरीददारी समझौता भी संपन्न करेगें। गौरतलब है कि चीन के वाणिज्य विमान लिमेटड कम्पनी ने अमरीका के जी इ कम्पनी को चीन द्वारा स्वंय निर्मित 25 ए आर जे 21 – 700 माडल के शाखा विमान बेचने का समझौता संपन्न किया है , कुल रकम 5 अरब य्वान हैं, यह पहली बार है कि चीन के विमान यूरोपीय व अमरीकी बाजारों में बेचे जा रहे हैं।

चीनी उद्योग व सूचनाकरण विभाग के संबंधित प्रभारी ने हाल ही में कहा कि चीन द्वारा स्वंय निर्मित बड़े आकार वाले नागिरक विमान वर्ष 2020 से पहले बाजारों में डाले जाएगें। चीनी वाणिज्य विमान लिमेटड कम्पनी चीन के इस बड़े आकार वाले विमान के निर्माण का बोझ उठाएगी, इस कम्पनी की उप महा सचिव सुश्री श्वे ली ने कहा कि वर्तमान बड़े आकार वाले विमानों का अनुसंधान कार्य सुगमता से चल रहा है। उन्होने कहा हमने 300 से अधिक लोगों के एक अनुसंधान व निर्माण दल की स्थापना कर ली है, बड़े आकार वाले विमानों के निर्माण के लिए हमने अकादमिशनों समेत विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन करने के साथ एक निगरानी व जांच कमेटी की भी स्थापना की है।

आगामी सालों में नागरिक उडडयान के विकास में एक नया मोड़ लाने के साथ दिनोंदिन परिपक्व अंतरिक्ष व नागरिक उडडयान तकनीकें भी तीव्रता से नागिरक क्षेत्रों में परिवर्तित हो रही हैं। इस बार की प्रदर्शनी में चीनी अंतिरक्ष विज्ञान तकनीक समूह कम्पनी ने मध्य चीन के हेनान प्रांत के एक कोयला खान के साथ एक कोयला तकनीक समझौता संपन्न किया है, जिस में दुनिया की सबसे समुन्नत तकनीकी माध्यमों से कोयला से साफ तेल व गैस उर्जा की खोज की जाएगी। इस के अलावा, इस प्रदर्शनी में अंतरिक्ष व नागिरक उडडयान की तकनीकों को वायु उर्जा व सौलर उर्जा से बिजली उत्पन्न करने के क्षेत्रों में प्रयोग किया जाएगा।

उक्त सफलताओं के अतिरिक्त, इस प्रदर्शनी में अनेक देशों के नागरिक उडडयान के प्रमुख निर्माता जैसे कि बोइंग, एयरबस और बोमबार्डियर आदि कम्पनियों ने भी अपने नवीनतम माडलों को दर्शाया है।