2008-11-02 16:28:20

तिब्बत के साननान में हुई बर्फीली विपदा से ग्रस्त 2500 लोगों का स्थानांतरण किया गया

2 नवम्बर सुबह के 8 बजे तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के साननान क्षेत्र में आयी बर्फीली विपदा से ग्रस्त 2500 लोगों का स्थानांतरण किया जा चुका है और अन्य 500 से अधिक लोगों ने राहत कर्मचारियों के साथ संपर्क कर लिया है और उन की जान सुरक्षा को सुनिश्चता मिल गयी है।

26 अक्टूबर से चीन के तिब्बत के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फ गिरी , जिस से 3000 लोग विपत्तीग्रस्त हुए हैं, लेकिन कोई हताहती नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार बर्फीली विपदा के बाद तिब्बत की विभिन्न स्तरीय सरकारों व साननान में तैनात जन मुक्ति सेना ने पहले समय में राहत का काम शुरू किया। स्थानीय सरकारों ने विपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए 3 करोड़ 80 लाख य्वान जुटाये हैं।(रूपा)