2008-11-01 17:04:57

श्री जा छिंग लीन ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाम संदेश भेजकर बर्फबारी विपत्ति की स्थिति पुछी

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री जा छिंग लीन ने 31 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाम संदेश भेजकर बर्फबारी विपत्ति की स्थिति की पूछताछ की और विपत्ति ग्रस्त लोगों को संवेदना दी। उन्होंने स्थानीय सरकार से लोगों के जान माल की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने का अनुरोध पेश किया ।

31 तारीख के दोपहर के बाद तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची, नाछी, लोका, शिकाजे आदि 19 काऊंटियां विपत्ति ग्रस्त हुईं। 10 व्यक्ति मारे गए और 3000 से ज्यादा व्यक्ति बर्फ में फेंस गए हैं।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने राहत कार्य के लिए 1 करोड़ य्वान रन मिन बी की पूंजी लगायी है और अन्य 2 करोड़ य्वान की राहत सामग्री तैयार की है और बड़ी तादाद में सूती तंबू , रजाइयां और रुईदार जूते तथा चारे भी पहुचाये । (पवन)