2008-10-31 19:52:43

चीन खुशहाल समाज के चतुर्मुखी निर्माण का लक्ष्य पूरा कर रहा है

चीनी राजकीय सांख्यकी ब्यूरो ने 31 तारीख को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि सुधार व खुली नीति लागू होने के बाद चीन की शहरी और देहाती जनता के जीवन में इतना बड़ा सुधार आया है कि गरीबी से पर्याप्त रोटी, कपड़े व मकान की समस्या दूर हो गई है और अब समग्र खुशहाल समाज के निर्माण का लक्ष्य पूरा हो रहा है।

रिपोर्ट से यह जाहिर है कि गत तीस वर्षों में चीन की शहरी व देहाती जनता की प्रति व्यक्ति औसत आय बड़ी हद तक बढ़ी है। जीवन की गुणवत्ता स्पष्ट रूप से सुधरी है। शहरों व कस्बों के निम्न आय वाले निवासियों के जीवन सुरक्षा की गारंटी की गयी है। ग्रामीण गरीब लोगों की संख्या भी बड़ी हद तक कम हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2007 में चीन के खुशहाल जीवन समाज का चतुर्मुखी निर्माण करने का सूचकांक 72.9 है, जो वर्ष 2000 से 13.6 प्रतिशत अधित है , और प्रति वर्ष 1.93 प्रतिशत की दर से बढ़ा है । इस विकास रुझान के अनुसार वर्ष 2020 तक खुशहाल जीवन समाज का चतुर्मुखी निर्माण करने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा।(चंद्रिमा)