2008-10-31 19:47:21

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाछ्यू प्रिफैक्चर में बर्फ़बारी की रोकथाम के लिए आपात बंदोबस्त किया गया

गंभीर बर्फ़बारी स्थिति की रोकथाम के लिए चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाछ्यू प्रिफैक्चर आपात बंदोबस्त और राहत तैयारी कार्य में लगा हुआ है ।

26 तारीख को नाछ्यू प्रिफैक्चर में जबरदस्त बर्फ़बारी हुई, जिस का दायरा बहुत व्यापक और स्थिति गंभीर है और इस से नाछ्यू प्रिफैक्चर के पशुपालन व उत्पादन पर भारी कुप्रभाव पड़ा है ।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान में नाछ्यू प्रिफैक्चर ने केंद्रीय व स्वायत्त प्रदेश के एक करोड़ 70 लाख किलोग्राम अनाज का भंडारण किया और विपदा ग्रस्त 43 टाउनशिपों के लिए एक करोड़ 57 लाख किलो चारे तैयार किये है । इस के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने छह चिकित्सा दलों का गठन किया है ।(श्याओ थांग)