2008-10-31 19:42:31

छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन पर बर्फबारी का असर नहीं

हाल में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उत्तर पूर्व क्षेत्रों में गंभीर बर्फबारी हुई लेकिन बर्फबारी का असर छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन पर नहीं हुआ।और प्रतिदिन आठ रेल गाड़ियों का तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आना-जाना बरकरार है।

संवाददाता ने 31 तारीख को छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन कंपनी से उक्त जानकारी प्राप्त की। रिपोर्ट के अनुसार छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन पर बर्फ विरोधी व्यवस्था की गई है। इस से छिंग चांग रेल लाइन की सुरक्षा की गारंटी की गई है। (पवन)