2008-10-31 19:29:16

चीन के नागरिक मामलात मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने बर्फबारी ग्रस्त क्षेत्रों को 1 करोड़ य्वान रन मिन बी राहत पूंजी दी

चीन के नागरिक मामलात मंत्रालय ने 31 तारीख को कहा कि उस ने चीन के वित्त मंत्रालय के साथ मिल कर बर्फबारी ग्रस्त तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, छिंग हाई और युन्नान आदि प्रान्तों को 1 करोड़ य्वान रन मिन बी राहत पूंजी दी। इस के साथ ही चीन के नागरिक मामलात मंत्रालय ने इन क्षेत्रों में तन्बू, कपड़े आदि राहत सामग्री भी पहुंचाई।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर की 30 तारीख के 16 बजे तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची, नाछी, लोका, शिकाजे आदि 19 काऊंटियां विपत्ति ग्रस्त हुईं। 7 व्यक्ति मारे गए और एक व्यक्ति लापता है। छिंग हाई प्रान्त के यू सू, को लो आदि 10 काऊंटियों के लगभग 2 लाख 90 हजार व्यक्ति विपत्ति ग्रस्त हुए। युन्नान प्रान्त में 18 हजार व्यक्ति विपत्ति ग्रस्त हुए, एक व्यक्ति लापता है।

विपत्ति होने के बाद राष्ट्रीय विपत्ति घटाव कमेटी ने विभिन्न क्षेत्रों को राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने राहत कार्य के लिए 1 करोड़ य्वान रन मिन बी जुटाये है और अन्य 2 करोड़ य्वान की राहत सामग्री तैयार की है।

अब राहत कार्य बेरोकटोक से जारी रहा है। (पवन)