चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्टर की पांच कांऊटियों में बर्फबारी होने के बाद स्थानीय सरकार ने विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में फंस गए लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य प्रबंध किया है।
अक्तूबर की 30 तारीख की सुबह तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्टर की पांच कांऊटियों में गंभीर बर्फबारी हुई। 30 तारीख की सुबह तक चीनी सेना, पुलिस और स्थानीय अधिकारी आदि लोगों से गठित राहत दलों ने विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे 1200 से ज्यादा लोगों को बचाया है। लोका आदि विपत्ति ग्रस्त कांऊटियों ने लोगों के लिए खाद्य पदार्थ,ऊनी कपड़े आदि राहत सामग्री भी पहुंचाई।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने राहत कार्य के लिए 1 करोड़ य्वान रन मिन बी पूंजी लगायी है और अन्य 2 करोड़ य्वान की राहत सामग्री तैयार की है। (पवन)