2008-10-30 19:57:56

चीन विभिन्न रूपों वाली योजनाओं में भाग लेने को तैयार है

चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 30 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने के लिए चीन विभिन्न सहायक योजनाओं में भाग लेने पर विचार करने को तैयार है।

उसी दिन सुश्री जांग यू ने संवाददाता के सवाल का जवाब देते समय कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से विश्व वित्तीय व्यवस्था और अर्थ के विकास को गंभीर नुक्सान पहुंचा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संकट का सामना करने के लिए सहयोग करना चाहिए। चीन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य होने के नाते संबंधित देशों के पूंजी निवेश का समर्थन करता है। चीन अपनी क्षमता के अनुसार विभिन्न सहायक योजनाओं में भाग लेने पर विचार करने को तैयार है। (पवन)