2008-10-30 19:53:19

चीन के बुनियादी व्यवसायों व बुनियादी संस्थापनों का निर्माण तीस वर्षों में स्पष्ट रूप से बढ़ा है

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 30 तारीख को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सुधार व खुलेपन की नीति लागू की जाने के तीस वर्षों में चीन के बुनियादी व्यवसायों व बुनियादी संस्थापनों का निर्माण स्पष्ट रूप से बढ़ा है, जिस से आर्थिक व सामाजिक विकास को बड़ा समर्थन मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीस वर्षों में चीन के बुनियादी व्यवसायों व बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में पूंजी तेज़ी से बढ़ी है। वर्ष 1979 से वर्ष 2007 तक सारे देश में बुनियादी व्यवसायों व बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में कुल 300 खरब रन मिन बी की पूंजी लगायी गयी, जो इस अवधि में सारे समाज की कुल पूंजी का 38 प्रतिशत है।

रिपोर्ट के अनुसार बड़े पैमाने पर पूंजी निर्माण से चीन के बुनियादी व्यवसायों व बुनियादी सुविधाओं की उत्पादन क्षमता व स्तर बड़ी हद तक बढ़ा है । कृषि, ऊर्जा व कच्चे माल की आपूर्ति क्षमता एक नए स्तर पर पहुंच गयी है। यातायात, परिवहन, डाक व संचार का जाल सारे देश में फैला हुआ। जल-संरक्षण का वातावरण, शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति, खेल आदि की सुविधाएं भी स्पष्ट रूप से मजबूत हुई हैं।(चंद्रिमा)