2008-10-30 19:46:58

तिब्बत में गंभीर बर्फबारी होने से 6 व्यक्ति मरे

अक्तूबर की 30 तारीख की सुबह तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्टर की पांच कांऊटियों में गंभीर बर्फबारी होने से 6 व्यक्ति मारे गए हैं। लगभग 1700 व्यक्ति विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में फंस गए है।

लोका प्रिफेक्चर के संबंधित अधिकारी के अनुसार 26 तारीख से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दक्षिण लोका प्रिफेक्चर में अभूतपूर्व गंभीर बर्फबारी का मौसम रहा है। 50 हजार से ज्यादा लोग विपत्ति ग्रस्त हुए हैं। विपत्ति आने के बाद लोका प्रिफेक्चर ने यथाशीघ्र राहत योजना लागू की और 4 राहत दल विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में भेजे।(पवन)