2008-10-29 18:51:09

तिब्बत में गंभीर बर्फबारी हुई

संवाददाता ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के गृह मामला विभाग से यह जानकारी प्राप्त की कि 28 तारीख को दोपहर बाद 6 बजे तक गंभीर बर्फबारी से तिब्बत के नाछ्यू, शान नान आदि 15 कस्बों को नुक्सान पहुंचा है । शान नान कस्बे में 1666 व्यक्ति विपत्ति ग्रस्त हुए। 3 व्यक्ति मर गए।

26 तारीख से गंभीर बर्फबारी जारी रहने के कारण तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को नुकसान हुआ है। तिब्बत की बोमी कांऊटी में बिजली लाइनें कट गई हैं। मोटो कांऊटी में 2 व्यक्ति लापता हैं । बर्फबारी के कारण तिब्बत में कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के गृह मामला विभाग ने विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य पदार्थ,ऊनी कपड़े आदि राहत सामग्री पहुंचाई है। इस के अलावा 92 लाख य्वान की राहत पूंजी भी दी गयी है। (पवन)