2008-10-29 16:49:44

ऑलंपिक के बाद चीन में सार्वजनिक व्यायाम अधिक लोकप्रिय हो रहा है

इस अगस्त और इस सिंतबर में पेइचिंग ने वर्ष 2008 ऑलंपिक और वर्ष 2008 पैरा ऑलंपिक का आयोजन किया ।दो ऑलंपिक शानदार रहे ,जिन्होंने चीन को प्रचुर संपत्ति छोडी ।ऑलंपिक समाप्त होने के बाद चीन में सार्वजनिक व्यायाम लोकप्रिय हो रहा है ।

दो ऑलंपिक खेल समारोहों के सफल आयोजन से चीनी खेल कार्य के विकास को बडा बढावा मिला ।अधिकाधिक आम लोगों को खेल में रूचि आयी ।खेल के प्रति उन के विचारों में बडा बदलाव आया ।उन को मालूम हुआ कि व्यायाम करने से न सिर्फ शारीरिक स्थिति सुधारी जाएगी ,बल्कि जीवन में अधिक खुशियां प्राप्त होंगी ।

श्याओ छी पेइचिंग के चुंग कुएं छुंग के साफ्ट वेयर पार्क में कार्यरत है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि ऑलंपिक देखने से उन को बडा प्रेरणा मिला ।विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन से उन पर गहरा प्रभाव पडा ।उन्होंने कहा कि ऑलंपिक भावना अपने आप को चुनौती देने वाली भावना है ,जो न्यायता ,निष्पक्षता ,समानता व मुक्ति प्रतिबिंबित करती है ।इस के साथ ऑलंपिक भावना एक तरह का जीवन रवैया भी है ।वह इस का आहवान करता है कि लोग खेल में सक्रिय हिस्सेदारी से खेलों व स्वस्थ का आनंद उठाएं ।

पेइचिंग ऑलंपिक से पहले चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने ऑलंपिक में भाग लेने वाले चार लक्ष्यों पर प्रकाश डाला यानी ,ऑलंपिक व चीनी राष्ट्रीय खेल भावना का प्रचार करना ,अपनी प्रतिस्पर्द्धात्मक स्तर अच्छी तरह दिखाना ,विभिन्न्न देशों व क्षेत्रों से सीखना और इन के साथ वाजा करना ताकि मैत्री बढायी जाए और ऑलंपिक के जरिय सार्वजनिक व्यायाम और खेल उद्योग को बढावा देना ।चार लक्ष्यों में से अंतिम लक्ष्य यानी सार्वजनिक व्यायाम बढाना वास्तव में सब से महत्वपूर्ण है ।कहा जा सकता है कि ऑलंपिक के जरिये हम ने उपरोक्त चार लक्ष्य पूरे किये हैं ।अगर इंटरनेट पर गूगल में ऑलंपिक और सार्वजनिक व्यायाम इंपुट कर सर्च करें ,तो आप को 13 लाख ज्यादा समाचार व वाइपपेज प्राप्त होंगे ।पेइचिंग के स्टेडियमों ,पार्कों व विभिन्न फिटनिस सेंटरों में सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन धूमधाम से चल रहा है ।कहा जा सकता है कि शारीरिक व्यायम करना पेइचिंगवासियों के जीवन का अभिनन्न भाग बन चुका है ।

पेइचिंग के छो यांग डिस्ट्रिक्ट में स्थित एन ह्वी नागरिक कालोनी के पार्क में हर सुबह व रात बहुत लोग व्यायाम करते हैं ,कुछ जोगिंग करते हैं ,कुछ दौडते हैं ,कुछ टेबल टेनिस करते हैं और कुछ माशल आर्ट का अभ्यास करते हैं ।चांग क्वी ची कालोनी के नागिरक हैं ।उन की आयु 60 वर्ष से ज्यादा है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि रिटार्यर होने के बाद वे पहले बहुत कम व्यायाम करती थीं और अधिकांश समय अपने घर में बिताते थे ।ऑलंपिक की अगवानी के लिए पेइचिंग के विभिन्न कालोनियों में बहुत फिटनिस संस्थापन स्थापित हुए।बहुत लोग व्यायाम करने लगे ।इस माहौल में चांग क्वी ची भी व्यायाम करने लगे ।उन का कहना है कि नियमित शारीरिक अभ्यास करने के बाद उन का स्वास्थ्य बडे हद तक मजबूत हुआ ।उन को लगता है कि अपनी शरीर भी हल्की हो गयी ।उन का कहना है कि ऑलंपिक आते ही कालोनी में खेल के प्रति लोगों का उत्साह और उन्नत हो गया ।लोग कहते हैं कि व्यायाम करने के लिए समय का खर्ज नहीं किया जाता , तो बिमारी के लिए समय का खर्च किया जाता है ।इंटरनेट पर हुए एक मतसंग्रहण से जाहिर है कि लगभग 50 प्रतिशत नागरिकों ने नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास करने की इच्छा व्यक्त की ।पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन के लिए पेइचिंग ने अनेक नये स्टेडियमों का निर्माण किया ।ऑलंपिक के बाद ये स्टेडियम पेइचिंगवासियों के सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन के विकास को बढावा दे रहे हैं ।

श्यो थिएं चीनी जन विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा कालेज के विद्यार्थी है ।उन के पास एक विशेष ऑलंपिक डायरी नोटबुक है । पेइचिंग का ऑलंपिक की मेजबानी प्राप्त करने के बाद श्याओ थिएं ने हर दिन अपने परिवार के सदस्यों का व्यायाम करने की स्थिति रिकार्डिंग किया ।बैडमिनटन व टेबल टेनिस खेलने के अलावा वे हर हफ्ते एक बार फिटनिस सेंटर भी जाते हैं ।श्याओ थिएं ने हमारे संवाददाता को बताया कि बै़डमिंटन खेलना हमारे परिवार के हर सदस्य का पसंदीदा खेल है ।बैंडमिंटन खेलने के लिए खास मैदान की जरूरत नहीं है ।हर दिन एक घंटे तक बैडमिंटन खेलने से शारीरिक लाभ के अलावा आप को खुशी भी प्राप्त है ।इस लिए उन के परिवार के हर सदस्य को बैडमिंटन खेलने को पसंद है ।

शारीरिक व्यायाम करना अनेक लोगों के जीवन का एक तरीका बन गया है ।श्याओ शा एक आई टी कंपनी में काम करती है ।पहले वे बहुत कम शारीरिक अभ्यास करती थी ।पर ऑलंपिक के कारण उन को व्यायम में रूचि पैदा हुई ।अब वे अकसर फिटनिस सेंटर जाती है ।उन्होंने कहा कि ऑलंपिक देखने के बाद मुझे अचानक खेल से प्रेम हुआ ।अब मैं नियमित व्यायाम करती हूं ,क्योंकि व्यायाम करने में बडी मजा आयी है ।

ऑलंपिक के सफल आयोजन का एक प्रतीक है कि ऑलंपिक भावना का प्रचार मेजबान देश व विश्व में किया गया ।अब चीन में अच्छी तरह शारीरिक व्यायाम करना और स्वस्थता से काम करना और सुखमय जीवन बिताना व्यापक चीनी लोगों का मतैक्य है ।

चीनी विद्वान यी चुंग थिएं ने कहा कि ऑलंपिक पर उच्च स्तर वाले प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल ने चीनियों को एक अच्छा मिसाल स्थापित किया है ।ऑलंपिक के बाद सार्वजनिक व्यायाम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ।ऑलंपिक भावना के प्रेरणा के तहत खेल को आम लोगों के जीवन का एक भाग बनना चाहिए ।वास्तव में ऑलंपिक की मेजबानी प्राप्त करने के बाद चीन सार्वजनिक व्यायाम पर ध्यान देने लगे ।वर्ष 2002 से अब तक चीन ने विभिन्न बस्तियों में खेल संस्थापनों के निर्माण में 3 अरब से अधिक य्वान की पूंजी लगायी और देश में सार्वजनिक खेल मैदान का क्षेत्रफल 2करोड वर्ममीटर से अधिक हो गया ।लेकिन विकसित देशों की तुलना में चीन के सार्वजनिक व्यायाम का स्तर ऊंचा नहीं है ।एक सर्वेक्षण से पता चला कि हर दस हजार चीनियों के पास सिर्फ 6.58 स्टेडियम हैं ।यह आंकडा विकसित देशों की तुलना में काफी छोटा है ।खासकर चीन के मशाल ग्रामीण क्षेत्रों का कुल खेल संस्थापन सिर्फ देश के कुल खेल संस्थापन की 8 प्रतिशत है ।इसलिए चीन में सार्वजनिक व्यायाम के विकास का रास्ता लंबा है ।इस की बडी गुंजाइश है ।