2008-10-28 19:40:30

चीन ने सूडान में अपहृत चीनियों के मारे जाने पर जबरदस्त रोष प्रकट किया

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 28 तारीख को हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार सूडान में अपहृत चीनी कंपनियों के बेगुनाह कर्मचारियों के मारे जाने की आतंकवादी कार्रवाई पर जबरदस्त रोष प्रकट करती है और इस की कडी निंदा करती है ।

सूडान के संबंधित पक्ष ने सूडान स्थित चीनी दूतावास को सूचना दी कि 27 अक्टूबर को सूडान में अपहृत चीनी नेशनल पेट्रोलियम कार्पोरेशन के नौ कर्मचारियों में से पांच मारे गये हैं ,दो लापता हैं और दो को बचा लिया गया है ।

सुश्री चांग यू ने कहा कि चीन सरकार पांच अपहृत चीनी कर्मचारियों की मौत पर बडा शोक प्रकट करती है और उन के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना प्रकट करती है ।उन्होंने कहा कि चीन सूडान चीन मैत्री व सहयोग को मूल्यवान समझता है और सूडान से लापता चीनी कर्मचारियों को बचाने की पूरी कोशिश करने और अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग करता है ।इस के अलावा चीन सूडान से वहां स्थित चीनी कर्मचारियों के जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रभावशाली कदम उठाने का अनुरोध करता है ।