चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग यू ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलाई लामा के प्रति केंद्रीय सरकार की नीति स्पष्ट और हमेशा से एक रही है । चीन सरकार की आशा है कि दलाई लामा वर्तमान स्थिति स्पष्ट रूप से देखकर सदिच्छापूर्ण कदम उठाएंगे और तिब्बती जनता के लिए कुछ लाभकारी काम करेंगे ।
सुश्री चांग यू ने दलाई लामा की हालिया बातों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर दलाई लामा पक्ष को केंद्रीय सरकार के साथ संबंध सुधारने की सदिच्छा है ,तो उसे गत जुलाई में पेइचिंग में हुए संपर्क में दिये गये वायदों का पालन करना चाहिए ।