2008-10-28 19:30:06

चीन विश्व वित्तीय बाजार व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के निमंत्रण पर विचार करेगा

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने अमरीका से 20 देशों के विश्व वित्तीय बाजार व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण प्राप्त किया है। चीन इस पर विचार करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार अमरीका नवंबर की 15 तारीख को वाशिंगटन में 20 देशों के विश्व वित्तीय बाजार व आर्थिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। सम्मेलन में विश्व वित्तीय संकट की समस्या पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सुश्री जांग यू ने कहा कि चीन को आशा है कि यह सम्मेलन वित्तीय बाजार को स्थिर बनाने और विश्व आर्थिक विकास के लिए सक्रिय योगदान दे सकेगा। (पवन)